देश विदेशपर्यावरणमध्य प्रदेशमनोरंजन

पुरातत्व की ऐतिहासिक धरोहर गौरझामर का किला में पुरातत्व संग्राहालय स्थापित हो

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर। गौरझामर के प्राचीन महत्व के पुरातात्विक ऐतिहासिक गौड शासन कालीन किले के ध्वस्तावशेषो को पुन अपने पूर्व वैभव मे परिवर्तित करने की कोशिशे पुरातत्व विभाग व्दारा धीमी गति से की तो जरुर जा रही है लेकिन इस जीर्णोध्दार के काम से नही लगता की यह किला कभी पर्यटको भी देखने को भी मिलेगा पर्यटको व आम लोगो की धारणा व अपेक्षा थी कि पुरातत्व विभाग गौरझामर के गौड शासन कालीन किले का अविलम्ब जीर्णोध्दार करके इसे आम पब्लिक को देखने के लिये खोलेगा इसमे लोग मांग कर रहे थे की इसे और आकर्षक व लोकप्रिय बनाने के लिए इसकी गौरव गाथा के साथ साथ क्षेत्र मे यत्रतत्र बिखरी व अनुपयोगी पडी वेश कीमती अनमोल प्राचीन पाषाण कालीन मूर्तियां को संग्रहित करके इन्हे गौरझामर के किले मे पुरातत्व संग्रहालय निर्माण करके स्थापित किया जावे जो पर्यटको को लुभाने के साथ साथ शासन को आय का श्रोत भी बनेगा पुरातत्व विभाग इस ओर ध्यान देगा ऐसी अपेक्षा है।

Related Articles

Back to top button