कलचुरी कलार समाज के पुनः युवा जिलाध्यक्ष बने आशीष राय
समाज ने सफल कार्यकुशलता के चलते पुनः सौपी युवा नेतृत्व की जिम्मेदारी
युवाओं ने आया पुनः नया जोश, बधाईयों का लगा तांता
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया
गाडरवारा। जिला कलचुरी कलार समाज की बैठक श्रीधाम के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में सम्पन्न हुई। जिसमे सामाजिक हित में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए जिलाध्यक्ष पंकज चौकसे के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद प्रथम बैठक का सफल संचालन जिला संयोजक किशोर राय द्वारा करते हुए समाज के आराध्य भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी के चित्र पर पूजन अर्चना कर बैठक प्रारंभ की गई।
जिसमें भोपाल महापौर मालती राय एवं प्रदेश के विभिन्न स्थानों से पधारे स्वजातीय अतिथि की उपस्थिति में भगवान सहस्त्रबाहु की जन्मोत्सव पर विशेष परिचर्चा की गई। साथ ही जिसमे जिला कार्यकारणी का विस्तार करते हुए जिला युवा इकाई के गठन का प्रस्ताव रखा गया। जिसमें युवा इकाई जिलाध्यक्ष के लिए गाडरवारा के सक्रिय समाजसेवी, युवाओं में लोकप्रिय, श्रीसाई श्रद्धा सेवा समिति के संयोजक, साहित्यकार, लेखक एवं जनसरोकारी पत्रकार आशीष राय को पुनः जिले के युवाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसका समर्थन करते हुए जिला संयोजक किशोर राय ने माला पहनाकर कर आशीर्वाद प्रदान किया। जिस पर पूरा सदन तालियों से अभिवादन कर अपनी हर्षित सहमति प्रदान करता दिखाई दिया।
इस अवसर पर जिले उपस्थित समस्त सामजिक बंधुओं ने माला एवं मिठाई खिलाकर आशीष राय का अभिनंदन किया। साथ ही शुभचिंतको ने उन्हे बधाई प्रेषित की है।



