मध्य प्रदेश

कानीबाडा में राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने किया पार्क का लोकार्पण

रिपोर्टर : प्रशांत जोशी
देवरी । उदयपुरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कानीवाड़ा में राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के मुख्य आतिथ्य में एक जनसभा का आयोजन खेड़ापति मंदिर परिसर में किया गया।
मंत्री पटेल ने ग्राम पंचायत द्वारा विकसित किए गए पार्क का निरीक्षण किया और वहाँ लगाए गए सैकडो पौधों की सराहना की। उन्होंने स्वयं भी पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। ज्ञात हो की उदयपुरा जनपद पंचायत के अंतर्गत पहली ग्राम पंचायत कानीबाड़ा है, जहां इतना भव्य और सुंदर पार्क का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया है जिसमें सैकड़ो की तादाद में पौधे लगाए गए हैं।
मंत्री पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की सराहना की। मंत्री पटेल ने कहा कि ग्रामवासियों की आस्था को देखते हुए खेड़ापति मंदिर परिसर में एक भव्य मंदिर निर्माण करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता ग्राम पंचायतों का समग्र विकास है और कानीवाड़ा जैसे आदर्श गांवों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
मंच संचालन अखिलेश कुमार धाकड़ ने किया। और आभार जिला जनपद प्रतिनिधि कपिल कुमार लोधी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला जनपद पंचायत सदस्य कुंवरबाई लोधी, भूरेलाल बड़कुर, सरपंच प्रहलाद सिंह लोधी, पोपसिंह लोधी, तखतसिंह लोधी, कमलसिंह लोधी, मानसिंह लोधी, लक्ष्मीनारायण लोधी, नरेंद्र सिंह लोधी, सरपंच रविशंकर पवैया, सरपंच रामस्वरूप लोधी, सरपंच घनश्याम लोधी, सरपंच जगदीश कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button