सरपंच-सचिव ने फर्जी बिल लगाकर हड़पी राशी

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
जबेरा । दमोह जिले की जनपद पंचायत जबेरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत परासई में भ्रष्टाचार जारी है। ग्रामीणों ने लगाएं गंभीर आरोप। ग्राम पंचायत परासई के सरपंच सचिव मिली भगत से सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। ग्राम पंचायत में फर्जी बिलों और फर्जी वेंडरों के नाम पर लाखों रुपये का भुगतान किया गया है। चौकीदारी, टेंट हाउस, मिष्ठान भंडार और मजदूरी जैसे विभिन्न मदों में एक ही नाम से कई फर्जी वेंडर पंजीकृत कर, उसी के माध्यम से सरकारी खजाना लूटा जा रहा है।
ग्रामीणों के द्वारा जनपद पंचायत जबेरा सीईओ, तक शिकायत दर्ज कराई है जिम्मेदार अधिकारी द्वारा कोई जांच या कार्यवाही नहीं की गई है अधिकारियों भी चूप्पी सादे हुए हैं।
स्थानीय ग्रामीण बृजेंद्र सिंह लोधी, राजेंद्र सिंह लोधी, बालेंद्र सिंह लोधी, अरविंद सिंह लोधी, प्रेम लाल विश्वकर्मा आदि नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि ग्राम पंचायत परासई में हुए सभी विकास कार्यों और भुगतानों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए ताकि सरकारी धन के दुरुपयोग पर अंकुश लगाया जा सके और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। ग्राम पंचायत सचिव मिहीलाल यादव से बात करनी चाही तो फोन रिसीव नहीं किया गया।



