अतिवृष्टि से धान की फसलें खराब, विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र सर्वे कराकर कृषकों को क्षतिपूर्ति की मांग

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में बीते दिनों बेमौसम बारिश ने किसानों की धान की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। रुक-रुक कर हो रही वर्षा से फसलें खेतों में ही खराब हो रही हैं, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है।
योगेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि किसानों की इस समस्या को देखते हुए बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने मंगलवार को कलेक्टर को पत्र लिखा है। विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने पत्र में उल्लेख किया है कि अतिवृष्टि के कारण विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में हुए खरीब की फसल धान में कृषकों को अत्यधिक क्षति हुई है । जिसका सर्वे कराकर कृषकों को को उचित मुआवजा दिलाने का आग्रह किया हैं।
विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि क्षेत्र के अधिकांश किसान धान की खेती पर निर्भर हैं और बेमौसम बारिश के कारण उनकी आय का मुख्य स्रोत प्रभावित हुआ है। उन्होंने कलेक्टर से शीघ्रता से सर्वे कराकर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया है, ताकि किसानों को समय पर राहत मिल सके एवं की गई कार्यवाही से मुझे अवगत करावे ।



