
रायसेन । सोशल मीडिया पर सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान/गेहूॅ खरीदी नहीं किए जाने संबंधी प्रसारित हो रहे समाचार के संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी राजू कातुलकर ने वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए जानकारी दी कि मध्यप्रदेश शासन खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय से जारी एसओपी क्रमांक एफएससी/43/4/0003/2025/29-1/2437 भोपाल, दिनांक 30/अक्टूबर/2025 के अनुसार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जाना है! जिसकी तैयारी उपार्जन एजेंसी द्वारा की जा रही हैं। पत्र अनुसार 1 दिसंबर 2025 से 20 जनवरी 2026 तक समर्थन मूल्य पर मोटा धान की खरीदी के निर्देश प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि समर्थन मूल्य पर धान नहीं खरीदी के संबंध मे कोई भी निर्देश प्राप्त नहीं हुए है।




