बड़वारा में भाजपा कार्यकर्ताओं का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन सोमवार को

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान एवं NEXT ZEN GST अभियान जैसे महत्वपूर्ण व संवेदनशील विषयों के निमित्त केंद्र एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार में विधानसभा सम्मेलन में स्थानीय व्यापारियों, बुद्धिजीवियों, युवाओं तथा अन्य जनों को जागरूक करने के दिशानिर्देश प्राप्त हुए है। इसी तारतम्य में सोमवार, 13 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे बड़वारा में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित किया जा रहा है।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि-वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन का मार्गदर्शन में होगा। सम्मेलन में अतिथि के रूप में संगठन जिला प्रभारी संजय साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन तथा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह की उल्लेखनीय उपस्थिति रहेगी।
समस्त कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि सोमवार 13 अक्टूवर को दोपहर 1 बजे से पंचायत भवन, बड़वारा में आयोजित विधानसभा सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में व्यापारियों, बुद्धिजीवियों तथा युवाओं के साथ उपस्थित रहे।



