सिलवानी पुलिस बाइक पर लाउडस्पीकर से दे रही जागरूकता सन्देश।
सिलवानी। कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस भी दिन रात मेहनत कर रही और लोगो जागरूक कर रही है । लगातार लॉकडाउन के चलते लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। थाना सिलवानी के प्रधान आरक्षक अशोक पाठक एवं बाइक से लाउडस्पीकर के द्वारा लोगों से घरों में रहने की अपील की और स्वास्थ्य के नियमों का पालन करने की सलाह दी। कोरोना से बचने व उसके उपाय बताने के लिए पुलिस अब लॉकडाउन का पालन कराने के साथ आम जनता को जागरूक करने का भी कार्य कर रही है। पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने व जनता की सुरक्षा में महती भूमिका निभा रही है। कोरोना से बचाव के लिए पुलिस अब जनता से सामाजिक दूरी बनाने के साथ मास्क लगाने व कोरोना से अपने व अपने घर वालो को बचाने के लिए हाथ धोने की अपील कर रही है। वही सब्जी एवं फल की दुकानें सप्ताह में दिन सोमवार, बुधवार, एवं शुक्रवार को सुबह 9 बजे 12 बजे तक खुलने की जानकारी भी दी रही है।