Uncategorized

गरीबो को वरदान बना आयुष्मान कार्ड, असंभव को संभव कर दिखाया

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । आयुष्मान कार्ड ने उन गरीबो को जीने का मौका दिया है जो जीवन को हार चुके थे असंभव को संभव कर दिखाने वाले आयुष्मान कार्ड ने कल्पना से ज्यादा संभल प्रदान किया। आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को आयुष्मान कार्ड वरदान बनकर सामने आया है असाध्य रोगो से पीडितो ने जहां जीने के अरमान खो दिये थे उन्हें नई राह मिल रही है जिन अस्पतालो मे गरीब मरीजो का पहुंचना नमुमकिन था वह सीना ठोककर उसमे इलाज करा रहे है। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना ने जिस प्रकार जादुई करिशमा दिखाया है वह वास्तव मे कल्पना से बाहर की बात है आयुष्मान के चमत्कार से लाभान्वित हुए मरीजो से जब पत्र प्रतिनिधि ने वास्तविकता जानी तो उन्होने खुशी के आंसुओ में डूबकर मोदी को तो पहले धन्यवाद दिया फिर बताया की हमारा इलाज किसी धनवान से कम न था जिस प्रकार से अस्पताल मे केयर की गई इससे नही लगता की हम आयुष्मान से इलाज करा रहे है सभी जांचे व उपचार निशुल्क होने से जहां हमारी जान बच गई वही हम कर्जदारी से भी बच गये हमारा न घर बिका न खेत,अब हम खुशहाल जीवन जीकर अपने जीवकोपार्जन मे हंसी खुशी से लगे हुए है, धन्यवाद आयुष्मान।

Related Articles

Back to top button