कृषि

किसानों को नहीं मिल रहा है यूरिया डीएपी खाद, किसान परेशान

रिपोर्टर : कुन्दनलाल चौरसिया
गौरझामर। गौरझामर में इस समय यूरिया और डीएपी खाद की भारी किल्लत देखी जा रही है किसान डबल लाक से बिना यूरिया डीएपी खाद की बोरी लिये ही खाली हाथ वापिस लौट रहे हैं लोगो की शिकायत है की डबल लाक गोदाम में पूर्व से स्टॉक नहीं किए जाने के परिणाम स्वरुप यह गंभीर समस्या किसानो के सामने आ खड़ी हुई है किसानों ने खरीफ की बौनी लगभग पूरी कर ली है अब उसे पानी और खाद का इंतजार है जिसको वह जुटाने में तत्पर है किसानों का कहना है की डबल लाक में लापरवाही की शिकायते बढ़ती ही जा रही है जिसके कारण खाद आपूर्ति ठीक ढंग से नहीं हो पाती इस कृत्रिम कमी का लाभ व्यापारी वर्ग उठा रहे हैं वह अपना यूरिया डीएपी महंगें दामों पर बेचकर भारी मुनाफा कमाते देखे जा हैं अधिकारी किसानो की इस लूटखसोट पर शीघ्र कार्रवाही करे किसानो की समस्याओ के ऐन मौके पर अधिकारियो व्दारा कोई ध्यान नहीं दिये जाने से इसका जिसका खामियाजा अन्नदाता किसानों को भुगतना पड़ रहा है वरिष्ठ अधिकारी किसानो की इस समस्या पर शीघ्र ध्यान दें जिससे किसानों की खरीफ की बौनी खाद के अभाव में खराब न हो सके, किसानो को समाचार लिखे जाने तक खुशखबरी की शुक्रवार पूर्वान्ह को अच्छी वारिस का तोहफा उन्हे मिल गया

Related Articles

Back to top button