बजरंग दल का रेडियम बेल्ट महाअभियान जारी

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल प्रखंड उमरियापान का 7 दिवसीय रेडियम बेल्ट महाअभियान चलाया जा रहा है जो एक सड़क सुरक्षा की पहल है। प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने बताया की 7 दिवसीय इस पहल को चलाया जाएगा, जिससे आवारा मवेशियों (गायों) को सड़क दुर्घटना से बचने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है । बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया है कि प्रत्येक दिन लगभग सौ गौ को बेल्ट पहनाया जाएगा, रेडियम बेल्ट महाअभियान में प्रखंड और सभी खंड के कार्यकर्ता, हिंदू समाज, सभी इस पहल का हिस्सा बन रहे हैं। जिसमें प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, मंत्री अरविंद गुप्ता, संयोजक कान्हा सोनी, विजय दुबे, संदीप सोनी, सतीश चौरसिया, पंकज चौरसिया, ललित काछी, धीरज दहिया, प्रिंस सोनी, राज चौरसिया, नरेंद्र चक्रवर्ती, अभिषेक यादव, अतुल असाटी, राहुल असाटी, अर्जुन चक्रवर्ती, शनि बर्मन, देवराज बर्मन, नित्तू दहिया, साहिल यादव, लवकुश आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।



