क्राइम

बीड़ी व्यापारी को किया अगवा, फॉर्म हाउस से रायसेन, भोपाल की पुलिस टीम ने घेराबंदी कर सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

व्यापारी खलील अली को चंगुल से छुड़ाया, बदमाशों ने की थी 40 लाख रुपये फिरौती की मांग
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
बीती रात रायसेन शहर के रस्सू मियां वाली गली तिपट्टा बाजार वार्ड 5 रायसेन निवासी एक बीड़ी फैक्ट्री के व्यापारी 47 वर्षीय खलील अली पिता मकबूल अली को लगभग 2 बजे रात के समय उनके रतनपुर भोपाल रोड स्थित वेयरहाउस से बाहर आते वक्त फिल्मी स्टाइल में बिना नंबर की स्कार्पियो जीप में देशी कट्टों चाकु छुरियों की नोंक के दम पर करीब 10 अपहरणकर्ताओं ने अगवा कर लिया।इसके बाद वह बदमाश उन्हें बायपास सदालतपुर होते हुए सलामतपुर की सड़क हाइवे से होते हुए बैरसिया के एक फॉर्म हाउस के कमरे में बंधक बनाकर रखा गया। बदमाशों उनके मोबाइल पर 40 लाख रुपये की फिरौती की मांग की जाने लगी। जिससे पत्नी सहित परिजन परेशान नजर आए। भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस रायसेन पुलिस टीम के अधिकारियों की टीमें खबर मिलते ही सक्रीय हो गई थी। पुलिस ने बीड़ी व्यापारी खलील अली को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाने में 12 घंटे में ही कामयाबी हासिल कर ली। जिससे व्यापारी के परिजनों ने राहत महसूस की। परिजनों ने पुलिस महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति आभार जताया गया।
रविवार की शाम एसपी कार्यालय रायसेन में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर होशंगाबाद रायसेन पुलिस रेंज की आईजी दीपिका सूरी, डीआईजी जेएस राजपूत, एसपी रायसेन विकासकुमार शाहवाल द्वारा बीड़ी कारखाने के मालिक मो खलील अली को अपहरण फिरौती कांड का सिलसिलेवार खुलासा किया। 7 आरोपियों को दो चार पहिया वाहनों देशी कट्टा हथियारों सहित पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है। इन आरोपियों में एक युवक व्यापारी खलील अली के साडू भाई का बेटा भी शामिल है जिसने अगले दिन रविवार को कोतवाली पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बीड़ी व्यापारी के अपहरण की खबर से मुस्लिम समाज के लोगों और परिजनों में आक्रोश जताते हुए विरोध भी दर्ज कराया गया था। लेकिन रविवार को दोपहर 2 बजे इस अपहरण फिरौती के मामले की खुलासा होने की खबर मिलने से उन्हें राहत मिली। पत्रकार वार्ता में एएसपी अमृत मीना, कोतवाली टीआई आशीष सप्रे, एसडीओपी अदिति भावसार, टीआई जगदीश सिंह सिद्धू आदि मौजूद रहे।
यह 7 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे….
एसपी शाहवाल एएसपी मीणा ने बताया कि पुलिस अधिकारियों की टीम के हत्थे 7 आरोपी गिरफ्तार हुए।इनमें अंकित पाल पिता स्व लक्ष्मण पाल 21 वर्ष वीआईपी खानू गांव थाना कोहेफिजा भोपाल, राहुल राजपूत पिता शेरसिंह राजपूत उम्र19 वर्ष निवासी इंद्रा नगर भोपाल, देव कुमार पिता त्रिलोक अहिरवार उम्र 25 वर्ष टीला जमालपुरा, सुरेश पाल पिता काशीराम उम्र 25 वर्ष बुधोर कलां गुनगा भोपाल, राहुल मेहर पिता श्यामलाल उम्र 22 वर्ष बुधोर कला गुंगा भोपाल, असलान खान पिता अफसर अहमद उम्र 21 वर्ष गली नम्बर 2 मकान नम्बर 10 न जरगंज लक्ष्मी टाकीज भोपाल और सैयद बिलाल हुसैन पिता गुलजार हुसैन उम्र 31 वर्ष एनेन्यू शॉपिग काम्प्लेक्स बाल विहार रोड भोपाल को हिरासत में लेकर एक स्कार्पियो जीप एक बुलेरो जीप जब्त कर अपहरण फिरौती की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
व्यापारी खलील अली ने मालिक का किया शुक्रिया अदा….
अपहरण कर्ताओं के चंगुल से मुक्त हुए मो खलील अली ने उनकी जान सुरक्षित बचने पर मालिक का शुक्रिया अदा किया। वहीं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अफसरों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि आरोपी उन्हें पूरे समय 40 लाख रुपये की फिरौती जान से मारने की धमकी देते रहे। उनके सिर में बदमाशों ने छुरी मारकर हमला भी किया था।

Related Articles

Back to top button