मध्य प्रदेश

भालू (रीछ) के हमले से ग्रामीण बुरी तरह से घायल, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में दाखिल,

किसान तुलसीराम सिसोदिया नयापुरा अगरिया के खेत में कर रहा था काम, इलाज के लिए खरबई वन अमले ने नहीं दी आर्थिक सहायता राशि गरीब परिजन परेशान
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
जिले के खरबई पश्चमी वनरेंज सर्किल के तहत नयापुरा वन बीट के तहत जंगल में जंगली जानवरों का विचरण लगा रहता है। किसान तुलसीराम सिसौदिया पिता राजाराम सिसोदिया उम्र लगभग 45 वर्ष एक किसान के खेत पर खेती बाड़ी का कार्य में व्यस्त था। तभी उसके पीछे चुपके से एक भालू रीछ ने अपने नुकीले हाथ के नाखूनों से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उसकी दोनों जाँघों चेहरे और कूल्हों में गहरे जख्म आ जाने से 27 टांके आए हैं। उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। खरबई वन बीट के वन महकमे के अधिकारियों सहित वन अमले को परिजनों द्वारा आवेदन देने के बावजूद गंभीर रूप से घायल तुलसी राम सिसोदिया को पांच दिनों के बावजूद इलाज के लिए आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध नहीं कराई गई है। परिजनों ने बताया कि गरीब मजदूर तुलसीराम सिसोदिया मजदूर है। उसके पास आय के कोई पर्याप्त साधन भी नहीं है। उन्होंने वनमंत्री डॉ कुंवर विजय शाह, रायसेन डीएफओ अजय कुमार पांडेय, रेंजर आरके चौधरी से जल्द उपचार के लिए आर्थिक सहायता राशि दिलाई जाए।

Related Articles

Back to top button