मध्य प्रदेश

कूनो राष्ट्रीय उद्यान का पत्रकारों ने किया भ्रमण, चीता लाने के स्थल का किया मुआयना

रिपोर्टर : देशराज जाट
श्योपुर ।
कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में वन मंडला अधिकारी प्रकाश कुमार वर्मा के नेतृत्व में कूनो राष्ट्रीय उद्यान का पत्रकारो द्वारा आज भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान पत्रकारो ने चीता लाने के स्थल का मुआयना किया। साथ ही आवश्यक व्यवस्थाएं देखी। इस अवसर पर एसडीओ कूनो वनमंडल विनोद कुमार शर्मा, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक, सोशल मीडिया के ब्यूरोचीफ, जिला प्रतिनिधि और कूनो वन मंडल के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
डीएफओ कूनो वन्यप्राणी पी.के. वर्मा ने पत्रकारो को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीता लाने के लिए की गई तैयारियों का अवलोकन कराया। साथ ही चीता परियोजना की जानकारी प्रदान की। इसी प्रकार कूनो राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत चीता लाने की पूर्व तैयारियों की व्यवस्थाओं से अवगत कराया। इसके अलावा अभ्यारण क्षेत्र में किये जा रहे विकास और निर्माण कार्यो की जानकारी दी। डीएफओ वर्मा ने कूनो नेशनल पार्क के चीते लाना लगभग तय होने की जानकारी दी। इसी प्रकार प्रदेश एवं बाहर से होटल एवं टूरिस्ट ऑपरेटर आने की संभावना से अवगत कराया। उन्होने कहा कि जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद द्वारा कूनो अभ्यारण से जोडने की दिशा में होटल और पर्यटन स्थलों की व्यवस्थाओ को आगे बढाने की पहल की जा रही है। उन्होने नेशनल पार्क की सभी प्रकार की व्यवस्थाओ की जानकारी मीडिया के प्रतिनिधियों को दी। साथ ही पर्यटको की संभावना से अवगत कराया।
मीडिया के पदाधिकारियों ने कूनो नेशनल पार्क के चीते लाने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए कूनो वनमंडल द्वारा की जा रही व्यवस्थाएं देखी। साथ ही कूनो नेशनल पार्क वन्य प्राणियों के आवास स्थल, सघन वृक्षाबली एवं विविधता के लिए एक आदर्श गतव्य के रूप में जानकारी प्राप्त की। प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक, सोशल मीडिया के ब्यूरोचीफ, जिला प्रतिनिधियो ने कूनो नेशनल पार्क की व्यवस्थाएं देखी। साथ ही चीता लाने की परियोजना के अंतर्गत की जा रही कार्यवाहियों का अवलोकन किया।
वन्यप्राणी महोत्सव के अंतर्गत नेशनल पार्क के स्टॉफ को प्रदान की किट
क्षेत्रीय विधायक सीताराम आदिवासी की अध्यक्षता में क्षेत्रीय कर्मचारियों का वन एवं वन्यप्राणी सरंक्षण मानसून ग्रस्ती प्रशिक्षण एवं सामग्री कार्यक्रम में हिस्सा लिया। साथ ही कूनो अभ्यारण के कर्मचारियो को किट प्रदान की। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि अरविन्द जादौन, पार्टी पदाधिकारी दशरथ सिह गुर्जर, एसडीओ विनोद कुमार शर्मा, मीडिया के प्रतिनिधि एवं कूनो वनमंडल का संपूर्ण स्टॉफ तथा उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधायक सीताराम आदिवासी ने कहा कि वन्य प्राणियों के लिए कूनो नेशलन पार्क में चीता लाने की व्यवस्थाएं वन विभाग के द्वारा की जा रही है। चीता लाने की दिशा में श्योपुर जिले में काफी हर्ष व्याप्त है। उन्होने कूनो अभ्यारण के स्टॉफ को किट प्रदान की। साथ ही कूनो पालपुर अभ्यारण में चीता लाने की सुविधा के प्रति केन्द्र और राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होने गाइड प्रशिक्षण की सुविधा के लिए दिये जा रहे प्रशिक्षण से मिलने वाले रोजगार के लिए डीएफओ वर्मा को धन्यवाद दिया।
उपवन संरक्षक भोपाल रजनीश सिहं ने इस अवसर पर अवगत कराया कि कूनो अभ्यारण के अंतर्गत चीता लाने की व्यवस्थाएं निरंतर जारी है। इस अभ्यारण के कई प्रजाति के वन्यप्राणी पाये जाते है। उन्होने कहा कि कूनो अभ्यारण में 08 चीते प्रथम चरण में मिलेगे। इस प्रकार से 50 चीते लाने के निरंतर प्रयास चल रहे है। उन्होने कूनो अभ्यारण के स्टॉफ को दिये जा रहे प्रशिक्षण के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही डीएफओ पी.के. वर्मा को अभ्यारण क्षेत्र में की जा रही व्यवस्थाओं के प्रति धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर डीएफओ कूनो पीके वर्मा ने बताया कि कूनो नेशनल पार्क में चीता लाने की सभी प्रकार की व्यवस्थाओ को आगे बढाया जा रहा है। उन्होने कहा कि कूनो नेशनल पार्क में चीतो के लिए सुविधाएं विकसित की जा रही है। इस अभ्यारण क्षेत्र में सभी व्यवस्थाओ को प्रभावी बनाया जा रहा है। साथ ही स्टॉफ को प्रशिक्षित करने की व्यवस्था की गई है। जिससे क्षेत्र से लोगो को रोजगार के अवसर प्राप्त होगे।
सांसद प्रतिनिधि अरविन्द जादौन ने इस दौरान कहा कि कूनो अभ्यारण में चीता लाने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रयास किये जा रहे है। विजयपुर क्षेत्र के इस अभ्यारण में चीता आने के प्रति काफी उत्साह है। साथ ही क्षेत्र में हर्ष की लहर व्याप्त है। जिस क्षेत्र में चीता आने पर पर्यटन की संभावनाएं बढेगी। उन्होने डीएफओ वर्मा को बधाई दी। इस दौरान अधिकारियों ने कूनो वन्यप्राणी अभ्यारण के अमले को विस्तार से व्यवस्थाओ को प्रभावी बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया।
वन महोत्सव के अंतर्गत वन्यप्राणी अभ्यारण में किया पौधा रोपण
विधायक सीताराम आदिवासी, उपवन संरक्षक भोपाल रजनीश सिहं, डीएफओ पीके वर्मा, सांसद प्रतिनिधि अरविन्द जादौन एवं मीडिया के पदाधिकारियो द्वारा वन महोत्सव के अंतर्गत अभ्यारण क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के पौधो का रोपण किया।

Related Articles

Back to top button