मध्य प्रदेश

भाजपा सांसद के पीएसओ को मिला आवास एक सप्ताह में निरस्त

आवास सहित आस-पास कर रहे थे अतिक्रमण

रिपोर्टर : मधुर राय
रायसेन । नर्मदापुरम सांसद चौधरी दर्शन सिंह के पीएसओ अरविंद कुमार तोमर को उनके आवेदन पर लोक निर्माण विभाग ने बरेली में एक शासकीय आवास आवंटित किया था। लेकिन आवंटन के एक सप्ताह में उक्त आवंटन को निरस्त कर दिया गया। अब यह मामला बरेली नगर में चर्चा का विषय बन गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि अरविंद कुमार तोमर उनको आवंटिम आवास सहित बगल के आवास में अतिक्रमण कर शेड डालने की तैयारी कर रहे थे, जो अतिक्रमण की श्रेणी में आता है। लोगों की शिकायत पर आवास आवंटन निरस्त किया गया। हालांकि आवास आवंटन और फिर निरस्ती के पीछे कहानी कुछ ओर ही बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के सांसद दर्शनसिंह चौधरी द्वारा अपने पीएसओ अरविंद कुमार तोमर सुरक्षा वाहिनी के नाम पर पीडब्लूडी से एक आवास आवंटन कराया गया था। आवास आवंटित होने के बाद आवंटन की शर्तों का उल्लंघन कर आवास पर रात को अतिक्रमण कर टीन शेड का कार्य प्रारंभ किया गया, जो अतिक्रमण की श्रेणी में आता है।
नियमानुसार कर्मचारी को आवंटित आवास में किसी भी तरह के निर्माण की अनुमति नहीं होती। प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में आते ही निर्माण कार्य बंद कराकर सामग्री जब्त की गई।
इस संबंध में नितिन पटेल एसडीओ पीडब्ल्यूडी बरेली का कहना है कि सांसद के पीएसओ को आवास आवंटित किया गया था, लेकिन उनके द्वारा आवास तथा बगल के आवासों में निर्माण की शिकायत मिली थी। जिस पर आवास आवंटन निरस्त कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button