मध्य प्रदेशविधिक सेवा

अभिमन्यु अभियान के तहत बच्चों को गुड टच-बैड टच और महिला अपराध रोकने दी गई जानकारी

ब्यूरो चीफ: मनीष श्रीवास
जबलपुर। सोमवार दिनांक 30 सितंबर 2024 को सरस्वती हाई स्कूल, गोसलपुर में अभिमन्यु अभियान के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों को “गुड टच-बैड टच” और महिला अपराधों को रोकने के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को यौन शोषण से बचाव के प्रति जागरूक करना और उन्हें उचित तरीके से अपने शरीर की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाना था। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को बताया गया कि कौन से स्पर्श सुरक्षित होते हैं (गुड टच) और किन्हें पहचानकर सतर्क रहना चाहिए (बैड टच)।
इसके अलावा, महिला अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए उन्हें आवश्यक कदमों और कानूनी अधिकारों के बारे में भी जानकारी दी गई। बच्चों को सिखाया गया कि ऐसी स्थितियों में किस प्रकार प्रतिक्रिया करनी चाहिए और सहायता प्राप्त करने के लिए किन नंबरों पर संपर्क करना है। बच्चों और महिलाओं के लिए निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर बताये गये ।
महिला हेल्पलाइन (Women Helpline – 181): यह महिलाओं के खिलाफ हिंसा, उत्पीड़न, और अन्य आपात स्थितियों में मदद के लिए उपलब्ध है।
चाइल्ड हेल्पलाइन (Child Helpline – 1098) यह बच्चों के खिलाफ होने वाले किसी भी प्रकार के शोषण, हिंसा, या अन्य आपात स्थितियों में मदद के लिए है।
पुलिस आपातकालीन सेवा (Police Emergency – 100) किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त करने के लिए।
राष्ट्रीय आपातकालीन हेल्पलाइन (National Emergency Helpline – 112) यह सभी प्रकार की आपातकालीन सेवाओं के लिए एक संयुक्त हेल्पलाइन नंबर है।
साइबर अपराध शिकायत हेल्पलाइन (Cyber Crime Helpline – 1930) ऑनलाइन शोषण, धोखाधड़ी, और साइबर अपराधों से संबंधित शिकायतों के लिए।
कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अधिकारी और स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों से संवाद स्थापित किया, उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया और इस विषय पर उनके सवालों के उत्तर दिए।
अभिमन्यु अभियान का उद्देश्य बच्चों और महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों को रोकने और समाज में जागरूकता बढ़ाने का है। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास और सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक अर्चना सल्लाम, प्रधान आरक्षक विजय अग्निहोत्री, आरक्षक पुष्पेन्द्र एवं सैनिक विजय मिश्रा ने बच्चों को इस अभियान से जुड़ने और सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यवहार की जानकारी तुरंत अपने अभिभावकों और पुलिस को दें।
कार्यक्रम का समापन सभी बच्चों को महिला सुरक्षा और गुड टच-बैड टच के प्रति संवेदनशील बनाने के संकल्प के साथ किया गया।

Related Articles

Back to top button