मध्य प्रदेश

नगर पलेरा में लोधी समाज की बैठक संपन्न ब्लाक कार्यकारिणी घोषित

रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
पलेरा। अखिल भारतीय लोधी महासभा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत एवं उनके साथ महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती शिवकाली राजपूत टीकमगढ़ व प्रदेश प्रवक्ता रामसिंह राजपूत पलेरा ने समाज के प्रति कुरीतियों से जागरूक लोधी समाज के उत्थान एवं नशा मुक्ति एवं बच्चों को शिक्षा एवं रोजगार के मिलेगा तभी लोधी समाज का विकास संभव है एवं महिला मोर्चा ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती कल्पना/कमलेश राजपूत, उपाध्यक्ष शिवानी/ शिशुपाल कुड़याला, पूजा/ आशीष राजपूत महामंत्री में किरन/बिजेंद्र, प्रियंका/कमलेश राजपूत, सुधा/रामेश्वर, मंत्री उर्मिला/पुष्पेंद्र राजपूत, सूरज/अवधेश संजयनगर एवं कार्यकारिणी घोषित की गई । आगामी मीटिंग में शपथ समारोह रखा जाएगा एवं लोधी महासभा की ओर से मुख्य रूप से उपस्थित मोहनलाल राजपूत एडवोकेट, बोरी सरपंच कीरत राजपूत हरसेवक राजपूत, विधायक प्रतिनिधि श्रीमती ममता लोधी जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र राजपूत, जयपाल राजपूत सैपुरा, बिट्टू राजपूत अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button