मध्य प्रदेश

बाउंड्रीबाल गिरने से भैंस मृत्य, टला बड़ा हादसा

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा । विगत दिवस तेज आंधी एवं बरसात के कारण दादाजी धूनीवाले के मंदिर के परिसर में बनी बाउंड्रीबाल अचानक थरथरा कर गिर गई। जिस कारण बाउंड्रीबाल के नीचे बनी अशोक मिर्धा पिता दिलीप मिर्धा की गौशाला में बंधी उनकी प्रेग्नेंट भैंस जिसकी कीमत लगभग ₹ 60 हजार है, जिसकी मलबे में दबकर मौत हो गई । कुछ देर बाद नगर परिषद की टीम पहुंची और जेसीबी से मलबा हटाकर भैंस को निकाला गया। जिसकी सूचना अशोक ने संबंधित राजस्व विभाग को भी दे दी है जिसकी पटवारी तहकीकात कर रहे हैं । अशोक मिर्धा एक गरीब व्यक्ति है जिसकी आय भैंस से बिकने वाले दूध से होती है। और ऐसे कोरोना काल व बरसात में भैंस की मौत हो जाना उस व्यक्ति को बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है । अशोक मिर्धा ने शासन प्रशासन से मांग है कि उचित जांच करा कर मुआवजा दिलाया जाए।

Related Articles

Back to top button