तेंदुआ की आमद गढ़ी रेन्ज के सांकल गांव में, ग्रामीण भयभीत, खेत की जाली मे फंसा तेंदुआ-
वन विभाग, पुलिस, ग्रामीण मौके पर भोपाल वन विहार से रेस्क्यू टीम का इंतजार
रिपोर्टर : सैय्यद मसूद अली पटेल
गढ़ी । रायसेन जिला सामान्य वन मंडल की गैरतगंज तहसील के गढ़ी रेंज अंतर्गत सांकल बीट में तेंदुए ने आमद दी है। तेंदुआ गांव के एक खेत की जाली मे फंस गया है। तेंदुए की आमद से ग्रामीण भयभीत हैं। उक्त तेंदुआ गांव के निवासी रामकिशन आदिवासी के खेत की सुरक्षा के लिए लगी जाली में फंसा है। संभवतः तेंदुआ जंगल की तरफ़ नदी की ओर जा रहा था। यह घटना शनिवार रविवार की दरमियानी देर रात की है। सुबह मवेशी छोड़ने गए लोगों ने इसे देखा तथा इसकी जानकारी वन विभाग गढ़ी एवं देहगांव पुलिस को दी। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व वन अमला मौका स्थल पर मौजूद है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी रजनीश शुक्ला ने बताया वन विहार भोपाल की टीम को बुलाया गया है जो रेस्क्यू आपरेशन कर तेंदुए को निकालेगी।