क्राइम

भाजयुमो नगर अध्यक्ष पर दिनदहाड़े हमला, चाय की दुकान बनी वारदात का अड्डा

नरसिंहपुर । भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) नगर अध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव पर शुक्रवार को दिनदहाड़े हमला हो गया। यह वारदात शहर के सुभाष पार्क स्थित एक चाय दुकान पर हुई, जहां शिवम चाय पीने के लिए रुके।
शिवम श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि वह उपसरपंच चाय की दुकान पर बैठे थे ! तभी दानिश, अक्कू और 8-10 लोगों ने एकाएक हमला बोल दिया। हमलावरों ने न सिर्फ शिवम के साथ मारपीट और लूटपाट की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है! वहीं, अन्य फरार हमलावरों की तलाश जारी है।
इस हमले को लेकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं में भारी नाराज़गी है। संगठन ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button