क्राइम

चार वाहन चोर गिरफ्तार आठ बाइक जब्त

मंडीदीप । रायसेन जिले की मंडीदीप पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह के चार सदस्य पकड़े गए हैं। इनके पास से आठ मोटरसाइकिल जब्त की गई हैं।
जब्त गाड़ियों की कुल कीमत 2.30 लाख रुपए बताई गई है। कार्रवाई थाना प्रभारी रंजीत सराठे के नेतृत्व में हुई। टीम ने तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा। मुख्य आरोपी अमित उर्फ मुन्ना भेड़ा तोमर है। उसकी उम्र 34 साल है। वह मंडीदीप का रहने वाला है। उस पर मंडीदीप, ओबेदुल्लागंज, हरदा, बैतूल, कोलार, रातीबड़ और जीआरपी थानों में 30 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इनमें बलात्कार, चोरी, डकैती की योजना, आर्म्स एक्ट और स्थायी गिरफ्तारी वारंट शामिल हैं। गिरफ्तार अन्य आरोपी लक्ष्मीनारायण उम्र 34 साल, निवासी छोटाखेड़ा कोलार रोड भोपाल है। आकाश उर्फ अक्कू तोमर, उम्र 25 साल, अमरावत कला भोपाल का रहने वाला है। मोनू तोमर, उम्र 26 साल, कजलीखेड़ा भोपाल का निवासी है। जब्त मोटरसाइकिलों के नंबर एमपी 04 क्यूएम 1698, एमपी 04 डीएम 3876, एमपी 38 एमडी 7965, एमपी 38 एमएल 5411, एमपी 38 एमसी 3006, एमपी 04 एएम 5055, एमपी 20 एसए 3904 और एमपी 04 जेके 52511 है।

Related Articles

Back to top button