करेंट की चपेट में आने से भैंस सहित बछड़े की मौत

पीड़ित ने थाना सिहोरा में रिपोर्ट के बाद पशु चिकित्सा की उपस्थित में कराया पोस्टमार्टम
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर। जबलपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बारिश के दौरान ग्राम महगवां में सुबह सुबह भैंस खेत में चारा खाने के लिए गई थीं कुछ देर बाद उसे खेत में लगे बिजली के पोल में करेंट लगने से उसकी तड़प तड़प कर मौत हो गई। आपको बता दे कि मृत भैंस गाभिन थीं। जो कुछ दिनों में ही बच्चे को जन्म देने वाली थीं।
घटना के तुरन्त बाद जब यह जानकारी पीड़ित परिवार को लगीं तो उन्हें गम्भीर पीड़ा हुई और रोने लगे।
मामला पहुंचा पुलिस थाने – सिहोरा थाना सीमा से लगे हुए ग्राम डूडी महगवां निवासी राजेश यादव पिता बुद्धू यादव ने बताया कि मंगलवार को खेत में चारा खाने गई मेरी भैंस को विष्णु दुबे पिता परमानंद दुबे के खेत में लगे बिजली पोल में करेंट लगने से भैंस सहित उसके बच्चे की मौत हो गई हैं। मैने ये भैंस अपने सम्पर्क से ग्राम कुम्हरवारा बिलहरी जिला कटनी से कुल कीमत 60 हजार रूपये की लागत से भैंस कुम्हरवारा निवासी प्रेम लाल यादव से खरीदी थीं।
जबकि भैंस का बीमा भी बेचने वाले सदस्यों ने कराया था।
भैंस की करेंट लगने से हुई मौत ग्राम के ही निवासी विष्णु दुबे के खेत में लगे बिजली के पोल में करेंट से भैंस एवं पेट में रहे बच्चे की मौत हो गई थीं।
भैंस कुछ दिनों पहले ही लाई गई थीं। जो मंगलवार की सुबह 10 बजे के लगभग करेंट से मौत हो गई।
घटना के बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत सिहोरा थाने में दर्ज कराई है। पशु चिकित्सा की उपस्थित में भैंस का गांव में पोस्टमार्टम भी कराया गया। पीड़ित ने जिला प्रशासन से मांग की है कि आर्थिक सहायता एवं बीमा क्लेम की राशि का सहयोग प्रदान करे। जिससे में पुनः पशु लाकर परिवार का भरण पोषण कर संकू।