मध्य प्रदेश

सांसद कप 2022 वॉलीबाल प्रतियोगिता साईंखेड़ा का हुआ शानदार भव्य समापन

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया
साईंखेड़ा।
वरिष्ठ भाजपा नेता स्व. श्री ठाकुरलाल साहबजी तोमर (नानाजी) की स्मृति में सांसद कप 2022 बालीवाल प्रतियोगिता साईंखेड़ा का भव्य समापन हुआ जिसमें समापन समारोह में मुख्य अतिथि होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद राव उदयप्रताप सिंह, पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष राव संदीप कौरव, उक्त कार्यक्रम आयोजक दिग्विजय सिंह राजपूत जिला उपाध्यक्ष भाजपा हरिप्रताप ममार, भाजपा मण्डल अध्यक्ष कीरतसिंह पटैल, वरिष्ठ भाजपा नेता भगतदास महंत, वरिष्ठ भाजपा नेता भगवत सिंह पटैल राकेश खेमरिया, समाजसेवी मुकेश बसेडिया , नगर भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र तोमर, डॉ वी.एल चोहान , पंचम पटैल, चेतन्य स्कूल संचालक सुशील तिवारी, आयोजक केशवानंद वॉलीबाल क्लब के सदस्य जीवन लाल सोनी, जमना प्रशाद सिलावट , सेख जग्गू उस्ताद, पंकज सोनी, दीपक अग्रवाल, स्वप्निल सोनी, ऋषि कहार, इमरान खान, हल्के कहार, रितेश राय गाडरवारा गणमान्य नागरिक व सम्मानीय अतिथि, शिवेंद्रकांतपूरी, चंद्रपाल राजपूत, उदयपुरा नगर परिषद अध्यक्ष केशव रघुवंशी, दुर्गेश अवधिया, संजय बसेडिया, भगवान मास्साब, लालजी पटैल, संतोष अवधिया, पृथ्वीराज पटैल, बहादुर सिंह, इंद्रपाल सिंह , विशेष अवधिया, संजय बसेडिया, राज अग्रवाल, मंजीत पटैल, अंकित राजपूत, शिवम यादव, छोटेवीर पटैल पत्रकारों मे भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी कमलेश अवधिया, सचिन जोशी, सुनील विश्वकर्मा, देवेन्द्र राजपूत , सुरेंद्र राजपूत, बसंत अग्रवाल एवं अन्य अतिथियों ने समापन कार्यक्रम में पधार कर प्रतियोगिता के समापन को सफल बनाया । प्रथम विजेता टीम हॉस्टल नरसिंहपुर एवं द्वितीय विजेता टीम बनखेड़ी रही। नगर साईंखेड़ा एवं केशवानंद वॉलीबाल क्लब और भाजपा वरिष्ठ एवं युवा भाजपा की ओर से हमारे नगर भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र तोमर ने सांसद कप 2022 वॉलीवाल प्रतियोगिता के समापन म पधारे मुख्य अतिथि एवं समस्त गणमान्य नागरिको खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालक पं. प्रफुल्ल दीक्षित द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button