बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को विधिवत प्रमाण पत्रों का किया समारोह पूर्वक वितरण
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जिला अभिभाषक संघ रायसेन के पूर्व निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार सभी अधिवक्ता गणों पदाधिकारियों जिला अभिभाषक संघ रायसेन के सदस्यों की आम बैठक आयोजित की गई । जिसमें विधिवत चुनाव परिणाम की घोषणा की गई एवं विजय पदाधिकरियों उनको प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका फूलमालाओं से जोरदार स्वागत भी किया। उक्त गरिमामय सादे कार्यक्रम में सभी अधिवक्ताओं की ओर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी कैलाशनारायण सक्सेना जिलाअभिभाषक संघ रायसेन ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया । उन्हें बारी बारी से प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।इसी के साथ उन्होंने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी से अधिवक्ताओं के हित में और अधिक कार्य करने की उम्मीद जताई और उनको बधाई शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता अधिवक्ता संघ के पूर्व सदस्य विजय धाकड़ एडवोकेट ने अधिवक्ताओं की समस्याएं बताईं और उनके निराकरण के लिए प्रयास करने का आश्वासन भी दिया । नवीन कंप्यूटर इंटरनेट से सुसज्जित भवन के लिए हाईकोर्ट जबलपुर के चीफ जस्टिस से बात करने का निर्णय लिया । अभिभाषक संघ रायसेन के पूर्व अध्यक्ष वकील बीएल साहू ने कहा की नवीन कार्यकारिणी अधिवक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करने के लिए कार्य करें हम सब एकजुट होकर उनके साथ हैं । बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी ने सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का वचन दिया । साथ ही सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। उपाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव ने वाटर कूलर लगवाने की घोषणा की। सचिव नवल मेरोठा ने कुर्सी टेबल के लिए आर्थिक सहयोग करने की घोषणा की ।आगामी दिनों में जिला बार एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाए जाने की घोषणा की।
इस अवसर पर सह सचिव शशांक धाकड़, कोषाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ठाकुर, पुस्तकालय अध्यक्ष कालूराम प्रजापति, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य गिरजेश कुशवाह, हीरालाल शर्मा, राजमल जैन, जमशेद सिद्दीकी एडवोकेट, राजकुमार बघेल, मुरारी लाल जाटव एवं कनिष्ठ कार्यकारिणी भैया लाल कुशवाहा, राजेंद्र सिंह करण, श्रीकांत गौर, असलम खान, श्रद्धेय शर्मा, शाहनवाज खान, महिला कार्यकारिणी में शसुमन गुप्ता, सुश्री पूजा मांझी को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।