एक की डैम के पानी में डूबने से तो दूसरे युवक की मुरम से डंपर पलटने से हुए हादसे में हुई मौत
मृतकों के परिजन मर्चुरी हाउस के बाहर खड़े रहे
रिपोर्टर : शिवलाल यादव रायसेन
रायसेन। थाना कोतवाली रायसेन के तहत रविवार को हुए घटना दुर्घटनाओं में दो लोगों की अकाल मौत हो गई है।पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। शवों को लेने उनके परिजन जिला अस्पताल की मर्चुरी के बाहर दोपहर से शाम तक खड़े रहे।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नेबली निवासी 55 वर्षीय हरिप्रसाद बैरागी गांव से रोजाना महू पथरई डैम किनारे तक भैंसे चराने के लिए आता था। शाम को वह भैंसों को चराकर घर नेबली लौट जाता था। भैंसों के चराने से जो मेहनताने की रकम मिलती उससे वह आराम से अपने परिवार का पेट पाल रहा था। रोजाना की तरह शुक्रवार 24 सितंबर को भी हरिप्रसाद बैरागी पिता खेमचंद बैरागी उम्र 55 वर्ष निवासी नेबली गांव की भैंसों को घास चराने महू पथरई के डैम घाट पहुंचा। दोपहर के समय वह प्यास लगने पर वह डैम की सीढ़ी पर पानी पीने के लिए पहुंचा। कपड़े पैरों में जूते पहने पानी पीने लगा । तभी उसके पांव फिसल गए। वह डैम के गहरे पानी में समा गया। भैंसे डैम से होते हुए शुक्रवार को शाम तक पहुंच गई। लेकिन हरि प्रसाद बैरागी उसके घरनेबली रात तक नहीं पहुंचा। तब उसकी पत्नी हरबो बाई बैरागी सहित परिजन चिंता में पड़ गए।परिजनों ने अचानक लापता हुए हरि प्रसाद को तलाशने रिश्तेदारों के घर खोजा।लेकिन कहीं हरिप्रसाद का सुराग नहीं लगा तो परिजन कोतवाली पुलिस थाने में परिजन जा रहे थे।तब रविवार को सुबह साढ़े 9 बजे महू पथरई डैम में एक लाश पड़ी होने की जानकारी ग्रामीणों से मिली। परिजनों ने जब हरि प्रसाद के शव की पहचान की तो वे विलाप कर रोने लगे।कोतवाली पुलिस ने महूपथरई डैम से शव बरामद कर पीएम के लिए मर्चुरी भिजवाया।
मुरम से भरा डंपर पगनेश्वर के समीप खेत किनारे पलटा, दबने से युवक की मौत..….
थाना कोतवाली के अंतर्गत कौरी मोड़ी की मुरम खदान से एक डंपर क्रमांक एमपी 40-एचए -0127 मुरम भरकर विदिशा रोड की तरफ जा रहा था।रविवार को दोपहर लगभग 12 बजे मुरम से भरा यह डंपर पगनेश्वर गांव बेतवा नदी पुल से पहले पहुंचा।अचानक वह डंपर अनियंत्रित होकर खेत किनारे खाई में पलट गया।डंपर के नीचे दबने से कोड़ी मौरी निवासी चन्द्रशेखर बबलू लोधी पिता रामस्वरूप लोधी उम्र 32 साल की दुखद मौत हो गई है।पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया है।