मुख्यमंत्री चौहान ने सपरिवार अपनी 3 बेटियों का किया कन्यादान
विदिशा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सपरिवार गुरुवार को विदिशा स्थित बाड़वाले गणेश जी मंदिर परिसर में अपनी तीन दत्तक पुत्रियों का पूरे विधि विधान से वैवाहिक संस्कार सम्पन्न कराया।
मुख्यमंत्री चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, पुत्र कार्तिकेय सिंह और कुणाल सिंह ने विवाह की सभी रश्में पूर्ण विधि विधान से सम्पन्न करवाई।इससे पहले मुख्यमंत्री ने बारात की आगवानी और द्वारचार परम्परागत तरीके से किया।
मुख्यमंत्री चौहान द्वारा वर्ष 1999 में 7 बेटियों को गोद लेकर माता पिता के जैसे ही उनका लालन पालन किया।विदिशा में ही उनके द्वारा बनाये गए सुंदर सेवा आश्रम में उन्होंने अपनी इन बेटियों की शिक्षा दीक्षा भी कराई।इससे पहले मुख्यमंत्री चौहान अपनी 4 बेटियों का कन्यादान कर चुके है।उन्होंने आज अपनी बेटी सुश्री प्रीति का रोहन, राधा का सोनू और सुमन का प्रशांत के साथ कन्यादान कराया।उल्लेखनीय है कि चौहान कल से ही स्वयं वैवाहिक तैयारियां सम्हाल रहे है और उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह कई दिनों से आश्रम और वैवाहिक स्थल पर सभी तरह की व्यवस्थाओं को पूरा करने में लगी रही।
इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, विधायक हरिसिंह सप्रे सहित अन्य जनप्रतिनिधि,गणमान्य जन ने वर वधू को आशीर्वाद दिया।