मध्य प्रदेश

जनसहयोग से स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल लोकार्पण

यह पुनीत कार्य जो क्षेत्र के लोगों ने किया है उसे लोग सदियों तक याद रखेंगे: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
बेगमगंज ।
29 लाख की लागत से सिविल अस्पताल में 164 दानदाताओं द्वारा दान स्वरूप मिली राशि से सिविल अस्पताल प्रांगण में स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा वर्चुअल लोकार्पण किया गया इस पुनीत कार्य के लिए उन्होंने दानदाताओं सहित सभी सहयोगियों को बधाई देते हुए लोगों की भलाई के लिए आगे आने पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपने सिर्फ एक प्लांट नहीं लगाया है बल्कि लोगों की जिंदगी बचाने का प्लांट स्थापित किया है दूसरों की भलाई करने से बड़ा कोई काम नहीं है। कोराना काल में रात रात भर जाग कर लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की ऑक्सीजन नहीं मिलने पर लोग मौत की नींद सो जाते हैं यह पुनीत कार्य जो क्षेत्र के लोगों ने किया है उसे लोग सदियों तक याद रखेंगे। कोरोना के प्रति अभी भी हमें सचेत रहना है और डेंगू को समाप्त करने के लिए भी प्रयास करना है इसके लिए जहां स्वास्थ्य विभाग चिंतित हैं वही नगरपालिका वह भी चिंता करने की आवश्यकता है। उन्होंने खेत के लोगों को आश्वस्त किया की स्वास्थ्य के संबंध में बेहतरीन सुविधाएं भोपाल और रायसेन की तरह बेगमगंज में सिविल अस्पताल में भी उपलब्ध हो सकेंगे और रायसेन जिले को भी विकास की मुख्यधारा में आगे लाने के लिए कई योजनाएं बनाकर स्वीकृति के लिए भेजी गई हैं। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में दो जो योजनाएं बंद कर दी गई थी उन्हें पुनः चालू किया जा रहा है कन्यादान योजना के कार्यक्रम में शीघ्र आयोजित कराए जाएंगे।
कार्यक्रम के शुरू में अतिथि गण स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी, सांसद रमाकांत भार्गव, विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत ने सर्वप्रथम कन्या पूजन उपरांत मां सरस्वती की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर दीप प्रज्वलित किया। तथा ऑक्सीजन प्लांट के लिए सर्वाधिक दान देने वाले पुष्पेंद्र सिंह एक लाख 31 हजार, संतोष उदय चंद राय एक लाख 21 हजार, विनोद चिरौंजी श्रीवास्तव एक लाख 11 हजार, शिखरचंद जैन एक लाख एक हजार, महेंद्र जैन एक लाख , अमर चन्द्र समैया एक लाख , मो. गुफरान खान एसके हार्डवेयर 51 हजार 786 , विजय पटेल 51 हजार , उत्तम चन्द्र सराफ 51 हजार, प्रदीप जैन पीएस 51 हजार , जिनेंद्र जैन पीएस 51 हजार, अनिल भायजी 51 हजार इत्यादि सहित इसके अतिरिक्त सभी 165 दानदाताओं को अतिथि गणों द्वारा सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन के अभाव में तिल तिलकर मरते इंसानों को देखकर ऑक्सीजन प्लांट लगाने का सपना देखा जो आज जन सहयोग से साकार हो गया 165 लोगों से दान स्वरूप एकत्रित की गई 28, 29,944 रुपए की राशि से अपना स्वयं का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करा कर कीर्तिमान बनाया है। इस ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 100 एल पी है जोकि 100 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन सनाते हुए प्रतिदिन 21 मरीजों की 24 घंटे ऑक्सीजन की पूर्ति करने की क्षमता रखता है। नगर के सभी दानदाता बधाई के पात्र हैं । जिन्होंने बेगमगंज तहसील को अनमोल सौगात देकर बहुत बड़ा पुनीत कार्य किया है । यह मेरी जन्मभूमि है और मेरा भी कर्तव्य बनता है कि इसका कर्ज चुका दूं। सिविल अस्पताल को 100 बेड में परिवर्तित कर अस्पताल का नवीन भवन का निर्माण कराया जा रहा है । वही बेरखेड़ी में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किया गया है। तथा सिविल अस्पताल सिलवानी में 100 बिस्तर के अस्पताल के लिए 14 करोड़ ₹50 लाख की स्वीकृति 8 बिस्तरों के आईयूसी बोर्ड के लिए 87 लाख रुपए तथा 100 तरह की जांचों के लिए 90 लाख रुपए से पैथोलॉजी मशीन उपलब्ध कराई गई है अब यहां सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम 10 बिस्तरों पर स्वीकृत रहेगा वेंटीलेटर भी उपलब्ध है किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी।
क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत ने सभी दानदाताओं क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए चित्र में किए गए विकास कार्यों का बखान करते हुए बताया कि 150 गांव में पेयजल योजना शीघ्र स्वीकृत होने वाली है अब बहनों के लिए हैंडपंप से पानी नहीं भरना पड़ेगा उन्हें घर के अंदर ही पानी की टंकी के माध्यम से पानी उपलब्ध होगा जिस तरह से आपने ऑक्सीजन प्लांट के लिए एकजुटता दिखाई है उसी तरह आगे भी अन्य विकास कार्यों और अपने क्षेत्र के लिए एकजुटता दिखाएंगे।
सांसद रमाकांत भार्गव ने कहा कि प्रदेश में कमलनाथ की सरकार को कोरोना की फिक्र नहीं थी वह तो वाइफा में लगी हुई थी इसलिए प्रदेश की जनता ने बदलाव का फैसला किया और शिवराज सिंह जी चौहान चौथी बार मुख्यमंत्री बने सबसे पहले उन्होंने को हराने के लिए दर बैठक आयोजित की और आज मध्य प्रदेश देश में पहला प्रदेश है जहां 87% लोगों के लिए वैसलीन का पहला डोज लग चुका है। जहां सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए क्या कोशिश कर रही है वहीं क्षेत्र की जनता कैसे पीछे रह सकती थी उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट लगाकर एक बहुत अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री, सांसद, क्षेत्रीय विधायक एवं कलेक्टर अरविंद दुबे तथा पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहबाल द्वारा एसडीएम अभिषेक चौरसिया का विशेष तौर से सम्मान किया गया जिनके प्रयासों से नगर में कई विकास कार्य हुए हैं। एसडीएम अभिषेक चौरसिया ने प्रतिवेदन का वाचन किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कमलसिंह साहू, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी और जगन्नाथ यादव समेत बड़ी संख्या में दानदाता और अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button