मध्य प्रदेश

सांसद भार्गव तथा विधायक सिंह ने सुनवाहा में पीएम ग्राम सड़क तथा अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

रायसेन। जिले की बेगमगंज जनपद के ग्राम सुनवाहा में सांसद रमाकांत भार्गव तथा सिलवानी विधायक रामपाल सिंह द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सुल्तानगंज से सुनवाहा–सहजपुरी बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया गया। साथ ही शासकीय उ. मा. विद्यालय सुनवाहा में अतिरिक्त कक्षों के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सुल्तानगंज से सुनवाहा–सहजपुरी तक 1444.55 लाख रुपए की लागत से 23.40 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार शासकीय उ.मा. विद्यालय सुनवाहा में अतिरिक्त कक्षों निर्माण कार्य का निर्माण किया जा रहा है। कार्यक्रम में कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button