मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने मंडला जिले में मोइल लिमिटेड द्वारा निर्मित अस्पताल का वर्चुअली लोकार्पण किया

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने सोमवार को मंडला जिले में मोइल लिमिटेड द्वारा निर्मित अस्पताल का वर्चुअली लोकार्पण के अवसर पर कहा कि मैं आज हृदय से केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। केंद्रीय मंत्री ने बीना रिफाइनरी के पास ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया। जब ऑक्सीजन का संकट था तो ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने, रेमडेसिविर के इंजेक्शन की आपूर्ति में आपका तुरंत सहयोग मिला
सीएम ने कहा कि केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फगन सिंह कुलस्ते का भी मैं हृदय से आभारी हूं। कोविड से निपटने के लिए बालाघाट में 100, सिवनी में 60, डिंडौरी में 50, नरसिंहपुर में 40, मंडला में 100 और नैनपुर में 30 बिस्तरों की व्यवस्था की। कोई कोना आपने नहीं छोड़ा जहां कोविड के संक्रमण से निपटने सुविधाएं न जुटाई हों ।
आज हम देश में कोविड को लेकर बेहतर स्थिति में हैं। तीसरी लहर न आए इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। आज आपने जो कोविड केयर सेंटर दिये हैं वह तीसरी लहर से मुकाबले में मील का पत्थर साबित होंगे। हमारी कोशिश है कि तीसरी लहर आए ही नहीं।
सीएम ने कहा कि टीकाकरण का कार्य दिन और रात चल रहा है। मध्यप्रदेश ने वैक्सीनेशन का रिकार्ड बनाया है। वैक्सीनेशन से, इलाज की व्यवस्था से और मास्क व दूरी बनाने का व्यवहार कर कोरोना को रोकने की कोशिश जारी है।

Related Articles

Back to top button