मध्य प्रदेश

रंग लाने लगी कोरोना वालेंटियर्स की मेहनत, जागरूकता अभियान का दिखने लगा असर 2 घण्टे में लगी 100 डोज

रिपोर्टर : स्वप्निल सोनी, साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा ।
कोरोना वालेंटियर व नेहरू युवा केन्द्र युवा शक्ति मंडल साईंखेड़ा अध्यक्ष स्वप्निल सोनी व उनके सहयोगियों द्वारा आज साईंखेड़ा स्थित उत्कृष्ट विद्यालय साईंखेड़ा वेक्सीन केंद्र पर जाकर जिन्हें पिछले 7 दिन से लगातार ग्राम में घर घर जाकर वेक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया था, अफवाहों से सावधान किया था आज उसका सार्थक परिणाम देखने को मिला उन्हें कॉल करके उत्कृष्ट विद्यालय साईंखेड़ा वेक्सीन केंद्र पर बुलाया तो उम्मीद से ज्यादा लोग आय और 2 घण्टे घण्टे में ही कोवेक्सीन की 100 डोज पूरी लग गई । जबकि एक समय शाम 5 बजे तक सिर्फ 10 या 15 डोज ही लग पाती थी। वेक्सीन सेंटर प्रभारी रामसिंह पटैल द्वारा बताया गया कि आज 70 डोज 18+ वालों को व 30 डोज 45+ वालों को लगी । कई लोग बिना वेक्सीन लगवाये लौटे तब यह समस्या बीएमओ डॉ. जगदीश वर्मा को बताई की वेक्सीन के डोज बढ़ाया जाये तो उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्दी ही और डोज बढ़ाने का प्रयास करेंगे । जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीनेट हो सके और इस महामारी में हम और सभी सुरक्षित हो पाए।

Related Articles

Back to top button