मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री का अब 16 जून को होगा बरेली आगमन

अहमदाबाद विमान दुर्घटना के कारण 13 जून का कार्यक्रम हुआ था स्थगित
निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा, मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल कर रहे कार्यकर्ताओं को निर्देशित
दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगी भव्य तिरंगा यात्रा , पुलिस ग्राउंड पर होगा मुख्यमंत्री का संबोधन

रिपोर्टर : प्रशांत जोशी
उदयपुरा | मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के बरेली आगमन को लेकर जनता में अपार उत्साह देखा जा रहा था क्षेत्र के विधायक और मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल इस आयोजन को लेकर सभी तैयारियांओ को अंतिम रूप दे चुके थे | मुख्यमंत्री डॉ यादव के नगर में प्रथम आगमन को यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारियां थी यद्यपि 12 जून को अहमदाबाद में भीषण विमान दुर्घटना के कारण 13 जून को तिरंगा यात्रा स्थगित कर दी गई लेकिन जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए अब 16 जून को मुख्यमंत्री यादव उदयपुरा विधानसभा के बरेली नगर में पहली बार पधारेंगे
भाजपा के रायसेन जिला सह-मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस भीषण विमान दुघर्टना के बाद मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री जी ने 13 जून के अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए थे मानवीय दायित्व निभाते हुए क्षेत्र की जनता भी 13 जून के कार्यक्रम को एक-दो दिन आगे बढ़ाने के पक्ष में थी मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने जनभावनाओं और क्षेत्र के लोगों के उत्साह के बारे में मुख्यमंत्री डॉ यादव को बताया तो उन्होंने 16 जून को दोपहर 1 बजे बरेली में तिरंगा यात्रा में शामिल होने पर सहमति जताई है कार्यक्रम 1 बजे से दालमील चौराहे से भव्य और विशाल तिरंगा यात्रा के रूप में प्रारंभ होता तिरंगा यात्रा पुलिस ग्राउंड में पहुंचेगी और यहां डॉ मोहन यादव पहली बार मुख्यमंत्री के रूप में क्षेत्र के लोगों को संबोधित करेंगे समझा जाता है कि क्षेत्र के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा मंच से करेंगे | मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, जिला और मंडल भाजपा के पदाधिकारियों तथा अनेक संगठनों ने मुख्यमंत्री की एतिहासिक अगवानी करने की अपील की है |

Related Articles

Back to top button