बाल मेला में बच्चों ने लगाए व्यंजनों के स्टाल

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । बाल दिवस के उपलक्ष्य पर उमरियापान स्थित सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को बाल मेला आयोजित किया गया। मेले का शुभारंभ मां सरस्वती एवं पंडित जवाहर लाल नेहरु के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं मार्ल्यापण कर किया गया । इसमें कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं ने स्वादिष्ट व्यंजनों चाट, फुल्की, इडली, डोसा, मोमोस, ढोकले, चाय, आलूबंडा, समोसा आदि के स्टाल लगाये। जिसमें अभिभावकों सहित लोगों ने पहुंचकर व्यंजनों का लुफ्त उठाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। आचार्यों ने पुस्तक स्टाल लगाया ।
इस अवसर पर प्राचार्य आरके पटेल ने कहा कि बाल मेले के उद्देश्य कई हैं । इसमें बच्चों को मनोरंजन के साथ ही व्यवसाय का तरीका भी याद होता है। क्योंकि इसकी जानकारी हर बच्चे को होना जरूरी है। कार्यक्रम में कालूराम चौरसिया, व्यवस्थापक रामकृष्ण दीक्षित, विजय सोनी, प्रदीप चौरसिया, विनोद साहू, चंद्रेश चौरसिया, आचार्य शंकरलाल विश्वकर्मा, राजकुमार सोनी, प्रेमलाल पाल, राजेश मिश्रा, बसंत गर्ग सहित विद्यालय परिवार की मौजूदगी रही, प्राचार्य आरके पटेल ने आभार जताया।