मध्य प्रदेश

प्राइवेट स्कूल की मनमानी, लोहे की रॉड पर से चलकर आते है बच्चे

रिपोर्टर : प्रशांत जोशी
देवरी । रायसेन जिले देवरी नगर के प्राइवेट स्कूल आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल के मेन गेट के बाजू में स्कूल मारुति वैन खड़ी होती है और मारुति वैन के बाजू में लोहे की रोड डाली हुई है आज स्कूल की छुट्टी होने के बाद एक बच्चा दौड़ते हुए स्कूल से अपने घर वापस जा रहा था तभी उस लोहे की राड में बच्चों का पैर‌ फस गया और बच्चा बुरी तरह से गिर गया। इस संबंध में जब स्कूल के प्राचार्य एलएन साहू का कहना है कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद हमारी कोई जवाबदारी नहीं रहती । वह तो अच्छा रहा कि बच्चों के कही पर चोट नहीं आई नहीं तो बहुत बड़ी घटना घट सकती थी। यह जवाबदारी तो स्कूल के स्टाफ की होती है कि बच्चों पर नजर रखें, बच्चे लोहे की रॉड पर से चलकर स्कूल आते जाते हैं।

Related Articles

Back to top button