मध्य प्रदेश

अशासकीय शालाओं में बच्चों को मिलेगा नि:शुल्क प्रवेश आरटीई की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ: बीआरसीसी यादव

सिलवानी । राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के आदेश अनुसार शैक्षणिक सत्र सत्र 2021-22 हेतु नि:शुल्क शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सिलवानी विकास खंड की सभी अनुदान प्राप्त मान्यता प्राप्त अशासकीय शालाओं में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर प्रवेश की अनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। जानकारी देते हुये बीआरसीसी सिलवानी शैलेन्द्र यादव ने बताया कि प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित है! उन्होंने सभी पालकों से अपील करते हुए कहा है कि ऐसे वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों का प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। वंचित समूह मे अनुसूचित जाति, जन जाति, वन भूमि के पट्टाधारी परिवार, विमुक्त जाति, नि:शक्त, एचआईव्ही ग्रसित तथा कमजोर वर्ग मे बीपीएल कार्ड धारी, अनाथ बच्चे, कोविड -19 के दौरान माता पिता / अभिभावकों की मृत्यु के कारण अनाथ हुए बच्चे जो कि मुख्यमंत्री कोविड -19 बाल कल्याण योजना के हितग्राही है को पात्र माना जाएगा। प्रवेश ऑनलाइन आवेदन हेतु नर्सरी/ केजी /केजी-2 के लिए न्यूनतम आयु 3+ से 5 वर्ष रहेगी तथा कक्षा 1 में प्रवेश हेतु न्यूनतम आयु 5+ से 7 वर्ष रहेगी। सत्र 2021-22 के प्रवेश हेतु आवेदक की आयु की गणना दिनांक 16.06.2021 की स्थिति मे की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन में संबंधित छात्र को कम से कम 3 स्कूल का विकल्प दर्ज करना होगा, आवेदन स्कूल को चयन करते समय भली भांति सुनिश्चित करने के उपरांत ही अपना आवेदन पोर्टल पर लॉक करे। सभी ऑनलाइन आवेदन का सत्यापन जनशिक्षा केंद्र स्तर पर किया जाएगा। सत्यापन उपरांत एक प्रति अभिलेख हेतु बीआरसी कार्यालय मे संधरित की जाएगी उसके बाद ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से सीटों का आवंटन किया जाएगा! इस हेतु विकास खंड स्तर पर हेल्प डेस्क स्थापित की जा रही है। जिसके प्रभारी गोविन्द नामदेव बीएसी मोबाइल 9630390393 को बनाया गया है। जो पालकों को समस्या आने पर उनकी समस्याओ को हल करेंगे! समस्त जन शिक्षक एवं मेंटर अधिकारी अपने -अपने जन शिक्षा केंद्र अंतर्गत प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे। बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के प्रावधानों के अनुसार नियमानुसार एवं पूर्ण पारदर्शी तरीके से समय अवधि मे प्रवेश की कार्यवाही कोविड -19 के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करते हुए कराना सुनिश्चित करेंगे। इस हेतु बीआरसी कार्यालय पर समस्त जन शिक्षक की बैठक का आयोजन कर अधिक से अधिक छात्र लाभान्वित हो सके इस हेतु निर्देश दिए गए। ऑनलाइन आवेदन के दौरान किसी प्रकार की समस्या आती है तो अभिभावक सीधे बीआरसीसी कार्यालय मे भी संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Back to top button