मध्य प्रदेश

चिटफंड कंपनी संचालक, एजेंटों की जल्द हो गिरफ्तारी

एक-एक पैसे को मोहताज हुये खाताधारक
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान
उमरियापान।
शिखर सहकारी साख समिति के नाम से उमरिया पान में एक कंपनी का संचालन नरेन्द्र पौराणिक और एजेंटों मुकेश चौरसिया, मनीष पौराणिक, अंशुल चौरसिया के द्वारा किया जा रहा था। जिसमें क्षेत्र के करीब 450 लोगों के खाता इन लोगों के द्वारा खोले गये और ज्यादा ब्याज का लालच देकर लगातार इन लोगों द्वारा पैसों की वसूली की गई लेकिन जैसे ही देने का समय आया तो इन चारों ने पैसा देने से मना किया । जिस कारण से खाताधारकों ने विवश होकर उमरियापान थाने में नरेन्द्र पौराणिक, मुकेश चौरसिया, मनीष पौराणिक, अंशुल चौरसिया के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध करवाया गया है।
स्मरण रहे कि इन लोगों द्वारा लगातार पैसा देने का झूठा आश्वासन लोगों को दिया जाता रहा है लेकिन आज दिनांक तक खाताधारकों का भुगतान नहीं किया गया है। वहीं जानकारी यह भी लगी है कि अब लोगों के सब्र का बांध फूट चुका है। किसी भी दिन कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। खाताधारक नीरज गुप्ता और योगेश सोनी ने बताया कि हमारे द्वारा इस कंपनी में पैसा जमा किया जाता था और मिचोरिटी दिनांक भी निकल गई है इसके बाद भी इन लोगों द्वारा हमारा पैसा नहीं दिया जा रहा है और जब भी इन लोगों से पैसों के संबंध में बात की जाती है तो ये चारों एक-दूसरे के ऊपर आरोप लगाने लगते है लेकिन पैसा देने की कोई बात नहीं करते है। इन दोनों खाताधारकों द्वारा शिकायत सौंपकर जल्द से जल्द इन चारों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है। चूंकि प्रकरण दर्ज होने के बाद भी ये चारों आरोपी खुलेआम घूम रहे है जबकि इन चारों ने मिलकर क्षेत्र में लगभग 45 से 50 लाख रूपये का गबन कर दिया है। और पैसे देने के नाम पर लगातार अनाकानी की जा रही है।
गिरफ्तारी नहीं हुई तो एसपी ऑफिस पहुंचेंगे धाताधारक
कुछ खाताधारकों द्वारा बताया गया कि यदि जल्द ही आरोपियोंं को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो हमारे द्वारा सभी खाताधारकों को एसपी ऑफिस कटनी ले जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जायेगी इसके बाद उसी दिन कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को भी आरोपियों की करतूतों से अवगत कराया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि इन चारों के द्वारा लगभग 450 खाताधारकों का 45 से 50 लाख रूपये का गबन कर दिया है। इतनी बड़ी राशि का गबन होने के बाद भी उमरियापान पुलिस द्वारा आरोपियों का अभी तक न्यायालय के समक्ष चालान पेश नहीं किया गया है जिस कारण से इनके हौसले और बुलंद होते जा रहे है और कुछ छुटभैया नेता भी इनको आरोपियों को संरक्षण दे रहे है और कह रहे है कि तुम्हे कुछ नहीं होगा। लेकिन यह तो वक्त ही तय करेगा क्या हो सकता है क्या नहीं?

Related Articles

Back to top button