मध्य प्रदेश

वैक्सीनेशन सेंटर और कन्यादान योजना की पहचान बना नगर उदयपुरा

रिपोर्टर : आशीष रजक उदयपुरा।
उदयपुरा।
पूर्व लोक निर्माण, सामाजिक न्याय मंत्री एवं विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत के अथक प्रयासों से मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के उदयपुरा नगर का वैक्सीनेशन सेंटर मध्य प्रदेश का पहला वैक्सीनेशन सेंटर है । जिसकी शुरुआत शासकीय कन्या शाला में हुई थी। जिसकी नींव नगर उदयपुरा के सभी जनप्रतिनिधियों ने रखी। इसके बाद सिलवानी विधानसभा में इसी तर्ज पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए। प्रयोग सफल होने पर आज दिनांक को संपूर्ण मध्यप्रदेश में इसी तर्ज का वैक्सीनेशन सेंटर शासन ने लागू कर दिया। इसी प्रकार लगभग 25 साल पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं वर्तमान सिलवानी विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत ने कन्यादान योजना की शुरुआत भी नगर उदयपुरा में की थी। उसके बाद ही संपूर्ण प्रदेश में यह कन्यादान योजना मध्यप्रदेश शासन की ओर से लागू की गई। पुर भारत मे कन्यादान योजना की प्रशंसा होती है । और इसी कारण मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को मामा के रूप में पहचान स्थापित हुई है।

Related Articles

One Comment

Back to top button