मध्य प्रदेश
गेवलारी पुलिया से नीचे पलटा क्लिंकर ट्रक, चालक इलाजरत
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह। बटियागढ़ थाना अंतर्गत बटियागढ़ बक्सवाहा मार्ग पर गेवलारी पुलिया से एक क्लिंकर ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे पलट गया. हादसे में ट्रक चालक गंभीर घायल हो गया, जिसे ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त क्लिंकर ट्रक झांसी से दमोह की इम्लाई फैक्ट्री जा रहा था, ब्रेक फेल होने से पुलिया के नीचे पलट गया. हादसे में चालक के सिर में चोट आई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, वहीं बता दे कि इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।