विधायक देवेंद्र पटेल ने संस्कृतिक मंच एवं अन्य निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास

20 लाख रुपए खेर माता मंदिर सुनवाहा को देने की घोषणा की
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । सुल्तानगंज के सुनवाहा में प्रसिद्ध खैर माता मंदिर पर निर्माण कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम में सांस्कृतिक मंच निर्माण का सिलवानी विधायक देवेंद्र पटेल ने शिलान्यास किया, साथ ही सांस्कृतिक मंच से 21 महिला मंडलियों के लिए वाद्य यंत्र वितरित किए।
आपको बता दें बेगमगंज तहसील का प्रसिद्ध खेर माता मंदिर करीब 3 करोड़ की लागत से राजस्थान के लाल पत्थर से बनने जा रहा है। इसके निर्माण के लिए 20 लख रुपए देने की विधायक ने घोषणा की।
बाधयंत्र की सामग्री मिलने पर क्षेत्र की महिला भजन मंडलियों के सदस्यों ने क्षेत्रीय विधायक का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक देवेंद्र पटेल, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह तोमर, आदिवासी नेता धर्मवीर सिंह, नीलमणि शाह ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
इस दौरान प्रदेश किसान कांग्रेस महामंत्री कंछेदीलाल शर्मा, कमल सिंह लंबरदार टेकापार, मुन्ना राजा , महेंद्रसिंह राजपूत, श्री सिद्धेश्वरी जन कल्याण समिति खैरमाता सुनवाहा के अध्यक्ष रघुवर सिंह ठाकुर, ब्लाक अध्यक्ष नत्थूसिंह ठाकुर, संदीप विश्वकर्मा, बाबूलाल पंथी, प्रकाश पटेल, चंद्रेश जैन, राजेंद्र यादव, पवन दुबे, अवधेश पटेल, आईटी सेल जिला अध्यक्ष आशीष खड़ेत,समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।