कलेक्टर बैठकों, ऑनलाइन बैठकों की व्यस्ताओं के बीच समय निकालकर जरूरतमंदों के आवेदन लेकर करते है कार्यवाही
मंगलवार को फिलहाल जनसुनवाई नहीं हो रही लेकिन रोज सुनते हैं समस्याएं लापरवाह अफसरों को लगाते हैं फटकार
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। मनुष्य के अंदर शिक्षा अनुशासन और नेकी जैसे संस्कार पारिवारिक पूर्वजों के सिखाए गए अनुभव नीति के दम पर ही जरूरतमंदों की जन सेवा कर उनकी हरसंभव मदद की अच्छी सीख प्रेरणा दायक बनती है। कुछ ऐसे ही अच्छे संस्कार हमारे जिले के अनुभवशील मिलनसार, बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं कलेक्टर उमाशंकर भार्गव । जो कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठकों, वीसी और ऑनलाइन समीक्षा बैठकों की तमाम व्यवस्थाओं के बीच थोड़ा समय निकालकर कलेक्ट्रेट में अर्जी लेकर आने वाले परेशान लोगों की समस्याओं को सुनकर उनकी हरसंभव सहयोग मदद करते हैं। रायसेन शहर सहित आसपास के गांवों जिले के सुदूर अंचलों से फरियाद लेकर पहुंचे आवेदनों को ध्यान पूर्वक पढ़कर जिम्मेदार अधिकारियों की जमकर क्लास भी लगाई। भले ही चाहे कोरोना महामारी के चलते शासन स्तर पर जनसुनवाई जैसे आयोजन पर प्रतिबंध लगा रखा है। लेकिन रायसेन जिले के कलेक्टर उमाशंकर भार्गव अनुशासनबद्ध तरीके से परेशान गरीबों जरूरत मंदों की परेशानी पूरी प्राथमिकता और भरोसे के साथ मौके पर ही समस्या का समाधान कराने में हमेशा रुचि रखते हैं कलेक्टर उमाशंकर भार्गव।