मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने डेंगू की रोकथाम के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने सहित आवश्यक कार्यवाही के दिए आदेश

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जिले में डेंगू की रोकथाम के लिए कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे द्वारा आवश्यक व्यवस्थाओं और कार्यवाही के संबंध में सभी एसडीएम, जनपद सीईओ तथा सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं। वर्तमान में डेंगू एवं विभिन्न वायरल बीमारियां फैलने की संभावना है। इन बीमारियों की रोकथाम एवं इनसे बचाव के लिए जिले में नगरीय निकायों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जन-जागरूकता अभियान चलाए जाने सहित आवश्यक कार्यवाही किए जाने के आदेश दिए गए हैं।
कलेक्टर दुबे ने सभी एसडीएम को अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में जागरूकता अभियान की मॉनीटरिंग करने के आदेश दिए हैं। साथ ही तकनीकी मार्गदर्शन के लिए सीएमएचओ तथा जिला मलेरिया अधिकारी को आदेश दिए हैं। उन्होंने सभी नगरीय निकायों के वार्डो एवं ग्राम पंचायतों में एन्टी लार्वा तथा एन्टी मच्छर दवाईयों का छिड़काव करने, फॉगिंग कराने के निर्देश सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ को दिए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के संयुक्त दल को डेंगू से बचाव के संबंध में प्रशिक्षित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
घरों के अंदर ताजे पानी के भराव से डेंगू लार्वा पनपता है। इसलिए घरों में कूलर, गुलदस्ता, टायर, टीन, अनुपयोगी डब्बे में जल जमाव होने पर उसे तत्काल हटाने के लिए लोगों को समझाईश दी जाए। डेंगू के मच्छर दो से तीन फीट ऊंचाई तक उड़कर काटते हैं इसलिए आमजन फुल पेंट, फुल स्लीव शर्ट आदि ऐसे वस्त्र पहने, जिससे मच्छर ना काटे। साथ ही बुखार आने पर तत्काल डॉक्टर से सम्पर्क करें। बीमार मरीजों को अधिक से अधिक तरल पदार्थ नारियल पानी, जूस आदि पीना चाहिए।

Related Articles

Back to top button