मध्य प्रदेश

बिजली कर्मी से मारपीट कर की बदसलूकी, आउट सोर्स बिजली कर्मचारियों ने लामबंद होकर मामले की शिकायत कलेक्टर बिजली कंपनी रायसेन के उप महाप्रबंधक से की

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। बिजली कर्मचारी आउट सोर्स के एक कर्मचारी के साथ गुरुवार को सुबह उस वक्त विवाद हो गया जब मप्र मध्य क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी रायसेन के महाप्रबंधक पीसी गौर ने इंक्वायरी डिस्पेज रजिस्टर लेकर चेंबर में बुलाया। रजिस्टर लेकर आने में उस बिजली कर्मचारी को थोड़ी देर हो गई तो महाप्रबंधक उल्टे बरस पड़े।महाप्रबंधक गौर ने मां बहन की गाली गलौच करते हुए उस आउटसोर्स बिजली कर्मचारी अनिमेष बघेल अकुशल श्रमिक के पिता के बारे में अपशब्द कहते हुए भला बुरा कहा।जिससे उसे काफी मानसिक आघात पहुंचा। परेशान उस अकुशल कर्मचारी अनिमेष बघेल ने अपने साथी बिजली कर्मचारियों को बताई। कर्मचारी सोमत सिंह, अभिषेक कुमार, अनिल सिंह, राजकुमार, ऋषभ कुमार लामबंद होकर दफ्तर के सामने खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। शोरशराबा सुनकर बाहर आए बिजली कंपनी के एसी रायसेन ने समझाइस दी। आउट सोर्स कर्मचारियों ने बताया कि इसके पहले महाप्रबंधक गौर ने कर्मचारी राजकुमार के साथ भी बदसलूकी की थी। महाप्रबंधक गौर पर उचित दण्डात्मक कार्यवाही की मांग को लेकर बिजली कंपनी के महाप्रबंधक रायसेन, कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे, ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर को ज्ञापन देकर मांग की है।
मालूम हो कि तीन रोज पहले छतरपुर से कार द्वारा भोपाल जा रहे ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने अचानक आधी रात को रायसेन के मुखर्जी नगर कॉलोनी पहुंचकर डीपी से बाहर झांकते बिजली तार बिजली पोलों से लटकते हुए झूलते तारों को लेकर बिजली कर्मचारियों अधिकारियों को न बल्कि नसीहत दी थी। वहीं बिजली कंपनी के एई बीबी तिवारी को सस्पेंड कर तिवारी और रायसेन सिटी जीई मनीष कुमार श्रीवास्तव का एक एक इन्कीमेन्ट रोकने की कार्यवाही को अंजाम दिया था। बावजूद इसके बिजली कंपनी के अधिकारियों का बिगड़ा ढर्रा सुधरने से बाज नहीं आ रहा है।
कंप्यूटर आपरेटर के गाल पर जड़ा था थप्पड़….
बिजली कंपनी के उपहाप्रबन्धक पीसी गौर का विवादों से पूर्व से ही नाता रहा है।आउटसोर्स के कम्प्यूटर आपरेटर राजकुमार मालवीय को मेटर मेल करने में देरी की वजह से उप महाप्रबंधक गौर ने मां बहन की गंदी गन्दी गाली गलोंच कर उसके गाल पर तमाचा जड़ दिया था।
इस संबंध में एसके गुप्ता महाप्रबंधक बिजली वितरण के कंपनी रायसेन का कहना है कि हमें बिजली कंपनी के ही उपमहाप्रबंधक पीसी गौर द्वारा एक आउटसोर्स के अकुशल कर्मचारी के साथ गालीगलौच और बदसलूकी का मामला और लिखित शिकायत मिली है। मामले की शिकायत की बारीकी से जांच पड़ताल कराई जा रही है। इसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button