सम्मान पखवाड़ा में हुया कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी व जीतू सेन का सम्मान
रिपोर्टर : मनीष यादव पलेरा।
पलेरा। आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ के सम्मान पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत आज जिले के मुखिया कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी का सम्मान आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा किया गया। द्विवेदी का यह सम्मान कम से कम समय में राम राजा अस्पताल को प्रारम्भ कराया, अपने समस्त शासकीय अमले के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए कार्य किया और टीकमगढ़ जिले को कोराना से मुक्त करने में सफलता प्राप्त की और सेकड़ो लोगों की जान मान से रक्षा की ।
कलेक्टर द्विवेदी के सतत प्रयासों से टीकमगढ़ जिले में मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए मवई में 68 एकड़ जमीन को आरक्षित कर भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा । मध्य प्रदेश में टीकमगढ़ जिले में सर्व प्रथम ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना कराई व इनके ही मार्गदर्शन में जिले में सी टी स्कैन मशीन सुचारू रूप से संचालित हुई कलेक्टर टीकमगढ़ के इन समाज सेवी कार्यों के एवज में इन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया । इसी क्रम मे शहर के जाने माने समाज सेवी जीतू सेन का सम्मान संघ द्वारा किया गया श्री सेन का यह सम्मान कोरोना काल में सिलेंडर व्यवस्था खाद्यान सामग्री वितरण मास्क व सेनेटाइजर वितरण के साथ साथ इस अवधि में लोगो का आर्थिक सहयोग करने के एवज में यह सम्मान प्रदान किया गया। इस सम्मान कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सतीश खरे सहित महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुधा गौतम, कोषाध्यक्ष ब्रजेश असाटी, महासचिव जगदीश रजक, महामंत्री मुकेश सेन, आदित्य शुक्ला, पांडेय, संतोष अहिरवार, अरविन्द सेन, डी पी परिहार, राजेश श्रीवास्तव, जयराम कुशवाहा, आदि उपस्थित थे।