शहर की सफाई व्यवस्था लड़खड़ाई, जिम्मेदार बने खामोश
सफाई कर्मचारी दो तीन रोज तक गली मोहल्लों और कालोनियों में झांकते तक नही, फेल हुई डोर टू डोर कचरा संग्रहण अभियान
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। शहर की साफ सफाई व्यवस्था एक बार फिर फेल हो गई है।जिससे शहरवासियों में बारिश के कारण कीचड़ गंदगी का चौतरफा साम्राज्य फैलने से नपा परिषद की सुस्त कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश पनपने लगा है।
रायसेन नगर पालिका की सफाई व्यवस्था चरमराने से घूडों पर गंदगी कचरा के ढेर लग चुके हैं। कचरा नियमित नहीं उठने से रहवासी उस पर उठती दुर्गन्ध से खासे परेशान हैं। पालिका अध्यक्ष नहीं होने की वजह सफाई कर्मचारी नपा सीएमओ सफाई व्यवस्था पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे पा रहे हैं जिन गलियों की नियमित साफ सफाई होती थी । अब यह गलियां 15 दिन तक भी साफ सफाई नहीं हो पाती। इस वजह से वार्ड नंबर 2 कच्ची पक्की मस्जिद इलाके सहित बावड़ी पूरा मालीपुरा क्षेत्र के रहवासी दुर्गन्ध से बेहद परेशान हैं। इसी तरह वार्ड 3 के मढईपुरा फ़ौजदारपुरा अथाई मोहल्ले के लोगों की शिकायत है कि नपा का सफाई अमला यहां नियमित तौर पर सफाई करने नहीं आता है। जिससे डोर टू डोर कचरा संग्रहण अभियान का यहां मजाक उड़ रहा है। कचरा गंदगी के कारण रहवासी बदबू से परेशान है। हम उस गली की बात कर रहा हैं। जिस गली से लोग खेड़ापति सिद्ध हनुमान मंदिर दर्शन पूजन आरती करने के लिए सुबह शाम जाते हैं। वास्तव में उस गली में अब लोग बमुश्किल पैदल भी नहीं निकल पा रहे हैं। रहवासियों का कहना है कि अगर नपा सीएमओ आरडी शर्मा यहां का औचक निरीक्षण करें तो हकीकत की पोल खुल कर सामने आ जाएगी।
इस संबंध में नपा सीएमओ आरडी शर्मा का कहना है कि आपने असलियत बताई है। मैं सफाई दरोगाओं को आदेश देकर सफाई कर्मियों से इन क्षेत्रों की साफ सफाई कराई जाएगी।