कलेक्टर ने गढ़ी में अमृत सरोवर के निर्माण कार्य का लिया जायजा
रायसेन । प्रदेश के साथ ही जिले में भी आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत जल संग्रहण संरचनाओं अर्थात अमृत सरोवरों का निर्माण अभियान के तौर पर किया जा रहा है। इन अमृत सरोवरों का निर्माण गुणवत्ता के साथ हो तथा बारिश का अधिक से अधिक पानी संग्रहित किया जा सके, इसके लिए कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे द्वारा जिले में भ्रमण कर अमृत सरोवरों के निर्माण कार्य का जायजा लिया जा रहा है।
इसी क्रम में कलेक्टर दुबे द्वारा गैरतगंज जनपद की ग्राम पंचायत गढ़ी का भ्रमण कर निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरोवर में बारिश का अधिक से अधिक पानी एकत्रित हो, इसका ध्यान रखा जाए। साथ ही निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण किया जाए। कलेक्टर दुबे ने अधिकारियों से कहा कि अमृत सरोवरों के निर्माण में जनसहभागिता भी ली जाए।
जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा तथा ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री भावेश अग्रवाल ने अमृत सरोवर के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इसका केचमेंट एरिया एक स्क्यावर किलोमीटर है तथा जल संग्रहण क्षमता 25000 क्यूबिक मीटर है। इस सरोवर के निर्माण में सुल्तान खॉ द्वारा 8 घण्टे के लिए तथा भागचंद चौरसिया द्वारा 10 घण्टे के लिए पोकलेन मशीन स्वयं की ओर से उपलब्ध कराई गई है। साथ ही 324 मानव दिवस सृजित किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।