मुरम माफिया गिरोह बैजाखेड़ा उमरिया, मेहगांव, चोपड़ा में धडल्ले से चला रहे अवैध मुरम की खदानें
बगैर रॉयल्टी के रायसेन, विदिशा जिले में डंपरों से सप्लाई कर रहे हर महीने लाखों की कमाई
कलेक्टर साहब, माइनिंग अधिकारी साहब जरा एक नजर इधर भी, इन मुरम माफियाओं की करतूतें उजागर कौन करेगा उजागर
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। जिला खनिज विभाग के अधिकारियों खनिज इंस्पेक्टर की मिलीभगत से तहसील रायसेन क्षेत्र के मेहगांव, उमरिया चोपड़ा और बैजाखेड़ा सर्किल की लाल मुरम की अवैध खदानें धड़ल्ले से दिन रात संचालित की जा रही है। जिसके कारण हर महीने शासन- प्रशासन सहित खनिज महकमे को को हर महीने करोड़ों की रॉयल्टी की चपत लग रही है। वहीं मुरम खनिज माफिया ओं के हौसले इस कदर बुलंद हो रहे हैं कि कमाई की लालच में दिनरात लाल मुरम की कई टन मुरम की अवैध खुदाई कर रायसेन, विदिशा साँची सलामतपुर के बाजारों बेच कर जमकर कमाई कर रहे हैं। राजस्व विभाग और खनिज विभाग के अधिकारी जानकर भी अनजान बने हुए हैं।
खनिज विभाग, राजस्व विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों की सरपरस्ती के चलते मुरम माफियाओं द्वारा जमकर लाल मुरम खदानों में खनन कर परिवहन किया जा रहा है।खनिज विभाग, राजस्व विभाग और माइनिंग विभाग के अधिकारी कर्मचारी जमकर कमाई कर चांदी काट रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि जिला प्रशासन के जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों को शिकायतें मिलने के बाद भीमुरम माफियाओं के वाहनों की धरपकड़ कार्यवाही नहीं करना कहीं न कहीं उनकी संदिग्ध कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
मिट्टी की खेतों में उत्खनन कर मिट्टी माफिया कर रहे चोरी…
मेहगांव, चोपड़ा उमरिया सहित जिन बाबा के धार्मिक स्थल के नजदीक प्रशासन के मनरेगा मद से बलराम खेत तालाब, कपिल जलधारा के कुओं की खुदाई की आड़ में मिट्टी की डंपरों से सप्लाई कर मिट्टी माफिया गिरोह कमाई कर रहे हैं।
इस संबंध में अजय प्रताप सिंह पटेल तहसीलदार रायसेन का कहना है कि यदि हमें अवैध लाल मुरम की खुदाई सप्लाई करने की सूचना मिलती है तो निश्चित रूप से वाहनों की धरपकड़ की कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा।