नगर के समाजसेवियों ने एक बार फिर मदद के लिए बढ़ाए हाथ
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को दान किए पांच ऑक्सीजन सिलेंडर फिलोमीटर
सिलवानी। देश में कोरोना की दूसरी लहर के चलते देश के हालात भयाभय हैं। सिलवानी नगर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर चिंता जताते हुए नगर के समाजसेवियों ने एक बार फिर मदद के लिये हाथ आगे बढ़ाये हैं। इसी क्रम में समाजसेवियों ने सेवाभावी कदम उठाते हुए कोरोना पीड़ितों की सहायतार्थ शुक्रवार को बीएमओ डाॅ. एचएन माण्डरे को पांच ऑक्सीजन सिलेंडर फिलोमीटर सिलवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दान स्वरूप भेंट की। इससे पहले भी समाजसेवियों द्वारा समय-समय पर असहाय व लाचार लोगों की सेवा की जाती रही है। अब जब प्रदेश सहित नगर में ऑक्सीजन की कमी से लोगों की सांसें थमने लगीं तो एक बार फिर समाजसेवियों ने मिलकर पांच ऑक्सीजन सिलेंडर फिलोमीटर अस्पताल को दान किए। जिससे यदि किसी मरीज का ऑक्सीजन लेबल कम होता है तो उसे समय पर ऑक्सीजन मिल जाये और उसकी जान बच जाए। इस दौरान पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश राय, हिउस अध्यक्ष नारायण यादव, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, गोविंद सोनी, दिनेश चौरसिया आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर : शुभम साहू, सिलवानी।
Great