बढ़ते पेट्रोल डीजल एवं घरेलू गैस की कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान
उमरिया पान। पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार कटनी जिला कांग्रेश अध्यक्ष ठाकुर गुमान सिंह, बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह एवं ब्लॉक कांग्रेश अध्यक्ष आनंद मिश्रा, एनएसयूआई ब्लाक अध्यक्ष छत्रपाल सिंह मरावी आदि वक्ताओं ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा इस कोरोना काल के चलते लगातार आर्थिक मंदी की मार झेल रहे व्यापारी एवं मध्यमवर्ग के लोग त्रस्त हैं । उसके बाद भी केंद्र सरकार द्वारा लगातार महंगाई से सभी लोग त्रस्त हैं । चाहे पेट्रोल, डीजल या घरेलू गैस हो या फिर इन सभी के दामों में जिस तरह से बेतहाशा बढ़ोतरी की जा रही है । उससे स्पष्ट है कि केंद्र की मोदी सरकार को जनता की कोई चिंता नहीं है । बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन कर जिला कांग्रेस कमेटी एवं ढीमरखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा एसडीएम सपना त्रिपाठी, तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे को ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी गई है कि अगर सरकार बढ़ती कीमतों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाती तो आगामी दिनों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उग्र आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन किया जावेगा।
इस दौरान बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ठाकुर गुमानसिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आनंद मिश्रा, शिवकुमार चौरसिया, सुखदेवप्रसाद चौरसिया, मुकेश परोहा, मनोज चौरसिया, स्वतंत्र चौरसिया, नीरज राय, विजय दुबे, अश्विनी राय, लालमन खटीक, मोनू राय, राजकुमार पटेल, राघवेंद्र परते, रवि सेन, शंकर पटेल, खलील अहमद, प्रवीण त्रिपाठी, सुशील पटेल, सिद्धार्थ दीक्षित, कमलेश रजक, डॉ शर्मा, शंकरलाल बर्मन, भीम बर्मन आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।