प्रभारी मंत्री ने किया राष्ट्र ध्वज का अपमान: कांग्रेस पार्टी
रायसेन। रविवार को शहर के सागर भोपाल स्टेट हाइवे स्थित ग्राम पंचायत खरगावली के होमगार्ड परेड ग्राउंड पर भारत देश की 75 वीं वर्षगांठ आन बान और शान से मनाई जा रही थी।तभी जिले के प्रभारी व सहकारिता व लोक प्रबन्धन सेवा मंत्री मुख्य अतिथि अरविंद सिंह भदौरिया ने झंडावंदन के बाद राष्ट्र ध्वज के सम्मान में कुछ देर तक सलामी नहीं दी। जबकि कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, एसपी मोनिका शुक्ला सलामी तिरंगे को सेल्यूट की मुद्रा में खड़े नजर आए। बाद में एक प्रशासनिक अधिकारी ने उनकी तरफ इशारा किया। तब कहीं जाकर उन्होंने राष्ट्रीय तिरंगे को राष्ट्रगान की धुन के बीच सलामी दी। जिले के प्रभारी मंत्री भदौरिया ने इस तरह राष्ट्र ध्वज का अपमान किया है। प्रभारी मंत्री भदौरिया की लापरवाही से रायसेन जिले की सुस्त पड़ी सियासत गर्मा गई है। वहीं कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भी जिले के प्रभारी मंत्री भदौरिया के इस लापरवाही से भरे कृत्य की जितनी भी आलोचना की जाए उतनी कम है।कांग्रेस के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वैसे भी भारतीय जनता पार्टी की नींव राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की विचारधारा पर टिकी हुई है।जिला युवक कांग्रेस सांची विस् अध्यक्ष संदीप मालवीय, उमर खान, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल सहित एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सोलंकी ने बताया कि प्रभारी मंत्री भदौरियाने वास्तव मे तिरंगे के अपमान की चारों तरफ निंदा की जा रही है।रायसेन जिले के प्रभारी मंत्री भदौरिया पर प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल सहित गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से सहकारिता व जिले के प्रभारी मंत्री भदौरिया पर राष्ट्र ध्वज की अवमानना के तहत कानूनी कार्यवाही की जाए।