मध्य प्रदेश

पंचायत भवन मुंगालिया में सचिव ने नहीं किया झंडावंदन

ग्रामीणजनों ने लगाया राष्ट्र ध्वज के अपमान का आरोप, घोर लापरवाही उजागर उठी कानूनी कार्यवाही की मांग
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन।
रविवार स्वतन्त्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व की 75वीं सालगिरह के पावन अवसर पर जनपद पंचायत सांची के ग्राम पंचायत भवन मुंगालिया में झंडावंदन होना था। लेकिन पंचायत सचिव मनोज मेहरा, रोजगार सहायक सचिव विजय मेहरा इस आयोजन से दूरियां बनाते हुए गैर हाजिर रहे।बबाद में जब पंचायत भवन में ध्वजा रोहण नहीं हुआ तब ग्रामीण जन एकत्रित हुए। इसके बाद झंडावन्धन कर तिरंगे को सलामी दी गई। समाजसेवी चैन सिंह मीणा ने पंचायत सचिव, रोजगार सहायक सचिव की यह गलती बिल्कुल माफी योग्य नहीं है। उन्होंने कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, जनपद सीईओ सांची, एसपी मोनिका शुक्ला, एसडीएम रायसेन एलके खरे से लापरवाह बने पंचायत सचिव, रोजगार सहायक सचिव पर राष्ट्र ध्वज के अपमान का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button