मध्य प्रदेश

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर : शुभम साहू, सिलवानी।

सिलवानी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश अनुसार देश भर में आसमान छू रही महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ देश प्रदेश एवं जिलों में काँग्रेस के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा किया जा रहा है। इसी के चलते शनिवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप शर्मा के नेतृत्व में तहसीलदार शत्रुधन सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा गया।
तहसील कार्यालय पहुंच कर राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की एवं बेहताश बढ़ रही महंगाई की दर को कम करने की मांग की गई। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि पूरे देश में महंगाई की मार झेल रहे हर वर्ग के व्यक्ति हताहत है और पूरे देश में पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर एवं खाद पदार्थों के दाम दिनों-दिन आसमान छू रहे हैं केंद्र सरकार की महंगाई पर किसी प्रकार का निमंत्रण नहीं है पेट्रोल के दाम 103 रूपया एवं डीजल 93 रुपये लीटर हो गया है। महंगाई की मार से जनता की कमर टूट चुकी है वर्तमान में कोराना आपदा संकट से हर वर्ग का व्यक्ति पहले से ही परेशान है। ज्ञापन सौंपकर मांग की जा रही है कि पेट्रोलियम एवं खाद्य पदार्थ पर बेहताश टैक्स वसूली पर जीएसटी को खत्म किया जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष संदीप शर्मा, नगर अध्यक्ष इमरान खान, शमीम काजी, मनोज यादव, सगीर कुरैशी, महेंद्र पटेल, पुनीत समैया, बिट्टू राय आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button